Sunita Williams Facts in Hindi
1. सुनीता विलियम्स जिनका पूरा नाम सुनीता लिन विलियम्स है नासा की एक बेहतरीन व् वर्ल्ड फेमस एस्ट्रोनॉट है,
2, जिनका जन्म 19 सितंबर 1965 को ओहियो में हुआ था व् इन्हे संबंद भारत देश से है.
![]() |
Sunita Williams Facts |
3. उनके पिता दीपक पांड्या, जो अहमदाबाद, गुजरात से थे, अमेरिका में एक बेहतरीन व्डॉ नामचीन डॉक्टर थे. व्उनकी माँ का नाम उर्सलीन बोनी थीं.
4. क्या आप जानते है सुनीता विलियम भारतीय मूल की दूसरी महिला अंतरिक्ष यात्री हैं, जोकि कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में गई थी .
शिक्षा और करियर से जुड़े रोचक तःथ्य :
1. सुनीता ने भौतिक विज्ञान में स्नातक की उपाधि हासिल की है . व् 1987 में, उन्होंने अमेरिकी नौसेना अकादमी में प्रवेश लिया और नौसेना में एक जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया.
2. उन्होंने नौसेना में हेलीकॉप्टर पायलट और परीक्षण पायलट के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है
सुनीता विल्लियम्स के जीवन में नासा यात्रा
1. 1998 में, उन्हें नासा द्वारा एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया.
2. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर दो उड़ानें भरीं, 2006 और 2012 में.
3. 2006-2007 में 195 दिन और 2012 में 128 दिन स्पेस में रही हैं.
4. वह महिला अंतरिक्ष यात्रियों में सबसे ज्यादा स्पेसवॉक करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
5. क्या आप जानते है उनके पास 50 घंटे 40 मिनट का स्पेसवॉक अनुभव है.
6. 2012 में, वह अंतरिक्ष में ट्रायथलॉन पूरा करने वाली पहली महिला बनीं थीं.
7. उन्होंने अंतरिक्ष में गीता की एक प्रति, श्री गणेश की एक छोटी प्रतिमा और कुछ समोसे लेकर गयी.
8, उन्होंने फ्लोरिडा प्रौद्योगिकी संस्थान से इंजीनियरिंग प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया.
ये भी जाने :
जानें INDIAN AIR FORCE के आधुनिक AIRCRAFT से जुडी रोचक जानकारी
#sunitawilliams #Sunita_Williams_News #Sunita_Williams_Facts
No comments:
Post a Comment