INDIAN AIR FORCE के आधुनिक AIRCRAFT से जुडी रोचक जानकारी
भारत की वायु सेना में मौजूद बेहतरीन एयरक्राफ्ट जोकि भारत की वायुसेना की ताकत को कई गुना बड़ा देते है, जिनके नाम मात्र से ही दुश्मन सोचने पर मजबहुर हो जाता है जो जमीनी ,जल और आकाश (Indian Air Force Aircraft) की लड़ाई में भारत के महत्वपूर्ण मारक हथियार है, जिनका नाम ही काफी है दुश्मन में डर पैदा करने के लिए, जी हां दोस्तों भारत की वायुसेना के पास विश्व के चुनिंदा एडवांस मैकेनिज्म के एयरक्राफ्ट्स है, जिनसे भारत की वायुसेना की ताकत बेहद बढ़ जाती है जैसे राफेल और तेजस एयरक्राफ्ट्स ये एयरक्राफ्ट्स 50000 फ़ीट तक की उचाई पर उड़ सकते है व् भारत की सिमा की रक्षा कर सकने में सक्ष् हैं
तो चलिए जानते है इन लड़ाकू विमान के बारे में विस्तार पूर्वक
Rafale |
Rafale
राफेल दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो वर्तमान में सबसे आधुनिक Fighter Plane है ,
भारत ने हाल ही में फ्रांस से ये AIRCRAFT खरीदा है।
Tejas |
TEJAS
तेजस स्वदेशी लड़ाकू विमान है जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी बनाती है
तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है साथ ही यह मल्टी-रोल सुपरसोनिक लड़ाकू विमान की श्रेणी में आता है
जस दुश्मन के विमानों पर हमला करने के लिए हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइलों और जमीन पर स्थित निशाने के लिए आधुनिक लेजर डेजिग्नेटर और टारगेटिंग पॉड्स से लैस है
इसमें सेंसर तरंग रडार लगाया गया है, जो कि दुश्मन के विमान या जमीन से हवा में दागी गई मिसाइल के तेजस के पास आने की सूचना देता है
Sukhoi -30 MKI |
Sukhoi-30 MKI
रूस में निर्मित यह विमान भी भारत की वायुसेना के पास है इस विमान की खासियत यह है की ये विमान 8,000 किलो वजन तक के युद्ध सामग्री के साथ उड़ान भर सकता है
साथ ही 2500 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड कुछ ही सेकड़ो में पकड़ लेता है
दुनियाभर के 10 खतरनाक लड़ाकू विमानों में इसकी गिनती की जाती है। इस विमान को रूस और भारत ने मिलकर बनाया है
इसकी लंबाई 72 फीट है। विंगस्पैन 48.3 फीट है। ऊंचाई 20.10 फीट है और वजन 18,400 किलोग्राम है
यह विमान अधिकतम 56,800 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है
C-17 Globe Master |
C - 17 GLOBE MASTER
ये विमान INDIAN AIR FORCE का महत्वपूर्ण विमान है जिसके द्वारा आधुनिक हथियारों व् टैंक इत्यादि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है
साथ ही ये विमान दुर्गम इलाके जैसे लद्दाक में भी आसानी से लैंडिंग कर सकता है
सी-17 ग्लोबमास्टर 150 से अधिक जवानों को एक साथ ले जाने में सक्षम है
ये एक साथ 03 हेलीकॉप्टरों या दो ट्रकों को एयरलिफ्ट करने की ताकत भी रखता है
ग्लोबमास्टर सामान्य स्थिति में 3500 फीट की हवाई पट्टी पर लैंड कर सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दे भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे अच्छी एयरफोर्स की श्रेणी में आती है। भारत से पहले केवल अमेरिका, रूस और चीन की वायुसेना का नंबर आता हैं.
No comments:
Post a Comment