पिटबुल कुत्ते से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Pitbull Dog Facts in Hindi
Pitbull Dog Facts in Hindi |
अगर कुतो की नस्ल में सबसे खतरनाक व् दमदार नस्ल की बात की जाएं तो पिटबुल डॉग को पहला स्थान प्राप्त है, पिटबुल (Pitbull Dog Facts in Hindi) जिसे अलग अलग स्थानों पर अल;आग अलग नाम से जाना जाता ह। उदाहरण के तोर पर जैसे रूस में लोग इसे अमेरिकी पिट बुल टेरियर के नाम से जानते है व् भारत में इसे पिटबुल नाम से जाना जाता है वास्तव में एक लड़ाकू व् गुस्सैल कुत्ता है, जिस के जबड़े से सभी प्रजाति के अन्य कुत्तो का बच पाना मुश्किल में, इस कुत्ते को इसके जबड़ो की तत्क्त के लिए भी विश्व भर में प्रसिदी मिली है ।
जी हां दोस्तों, आज का हमारा लेख इसी कुत्ते से जुड़ा है, आज हम आपको पिटबुल (Pitbull) से जुड़े सभी रोचक व् दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे है जो आपने आज से पहले सायद ही कहीं पड़े होंगे तो देर न करते हुए चलिए जानते हैं
पिटबुल कुत्ते से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Pitbull Dog Facts in Hindi
1. पिटबुल कुत्ते (Pitbull) की नस्ल सर्वप्रथम इंग्लैंड में पैदा हुए थे और बाद में इस नस्ल को अमेरिका में ले जाया गया था और अमेरिका से ये नस्ल पुरे विश्व में प्रसिद्ध हो गई.
2. शुरुवाती दौर में इन कुत्तों को दूसरी नस्ल के कुत्तों और ताकतवर जानवरों से लड़ने के लिए पाला गया था, और कुत्तो की लड़ाई खेल में भी इस कुत्ते का इस्तमाल किया जाता था.
Pitbull Dog Web Story
3. 20वीं सदी की शुरुआत में ही अमेरिका में पिटबुल बहुत लोकप्रिय हो गए थे जो अक्सर सेना की भर्ती के पोस्टर और अन्य विज्ञापनों पर बहुत दिखाई देते थे ।
4. पिट बुल (Pitbull) की शारीरिक और मानसिक विशेषताएं होती हैं जो उन्हें जिम्मेदार, सक्रिय और देखभाल करने वाले मालिकों के लिए उत्कृष्ट भागीदार बनाती हैं।
5. आपकी जानकारी के लिए बता दे इनकी शारीरिक बनावट इन्हे आम कुत्तो से अधिक ताकतवर बनाती है, यही कारन है की कई देशो में इस कुत्ते को पालतू कुत्ता बनाना ग़ैरकानूनी है।
WOLF ! इस जीव में पाई जाती है ये विशेष खूबियाँ - भेड़ियों के बारे में रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी
6. क्या आप जानते है ये कुत्ते अपने मालिक को खुश करने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं यही कारन है की ये कुत्ते अपने मालिक के हाव भाव को अच्छी तरह समझते है.
7. Pitbull Dog पृथक मौसम में भी जीवन जीने की कला में माहिर होते है , ये स्थान, मौसम के अनुसार स्वयं को ढाल लेते है
8. पिट बुल (Pitbull) अपने पूरे जीवन में बहुत चंचल रहते हैं और उनमें हसने, खेलने कूदने की एक बड़ी भावना होती है। ये कुत्ते आपको बहुत और आपके साथ खेलेंगे और आपको ऐसे हंसाएंगे जैसे कोई और नहीं डॉग नहीं कर सकता.
पिटबुल कुत्ते से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Pitbull Dog Facts in Hindi
9. पिट बुल (Pitbull) मजबूत, ऊर्जावान, फुर्तीले और शक्तिशाली कुत्ते हैं। वह एक बार किसी चीज को करने की ठान ले तो उसे करके ही रहते हे किसी का शिकार ही क्यों न करना हो तो वो उसे करके ही रहेंगे "दृढ़ संकल्प" उनके सबसे उल्लेखनीय लक्षणों में से एक है।
10. वे जो कुछ भी करने के लिए तैयार होंगे, वे उसमें अपना दिल और आत्मा लगा देंगे। चाहे वह आस-पड़ोस का पता लगाने के लिए एक अपर्याप्त बाड़ वाले यार्ड से बाहर निकल रहा हो या अकेले घर से बाहर निकलने पर अपने नए सोफे को नष्ट कर रहा हो या आपको चुंबन के साथ स्नान करने के लिए अपनी गोद में चढ़ रहा हो - वे आसानी से हार नहीं मानते हैं।
जानिए विश्व में कहां पाए जाते हैं सफेद हाथी और इनसे जुड़े रोचक व दिलचस्प तथ्य
11. आपकी जानकारी के लिए बता दे इन नस्लों को आमतौर पर पिटबुल नसल की श्रेणी में शामिल किया जाता है - अमेरिकन पिटबुल टेरियर, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर और अमेरिकन बुली।
12. यू.एस. में अनुमानित 20% कुत्तों को उनकी उपस्थिति के आधार पर पिटबुल-प्रकार के कुत्तों के रूप में शामिल किया गया है ।
13. पिट बुल (Pitbull) मध्यम आकार के कुत्ते हैं, और वे प्रभावशाली सिर, मजबूत गर्दन, चौड़ी छाती और बेहद फुर्तीले होते है और उनके शरीर में इतने मांसल होने के बावजूद भी पिट बैल बहुत फुर्तीले होते हैं।
14. पिटबुल (Pitbull) के पैर बेहद मजबूत होते हैं, पैर की उंगलियां धनुषाकार आकृति में होती है।
15. नर पिटबुल (Pitbull) का वजन 35 से 60 पाउंड होता है, जबकि मादा पिटबुल का वजन आमतौर पर 30 से 50 पाउंड होता है।
POLAR BEAR ! ध्रुवीय भालू से जुड़े रोचक तथ्य व् दिलचस्प जानकारी
16. पिटबुल (Pitbull) के छोटे से मध्यम आकार के कानों के साथ सिर चौड़े, काफी सपाट और मध्यम लंबाई के होते हैं
17. पिटबुल (Pitbull) कुत्ते नीले रंग को छोड़कर बाकी सभी रंगो की पहचान सकते है और जब वे उत्तेजित होते हैं, तो ये अपने कानों को ऊपर और अंदर की ओर उठाते हैं जो उनके माथे पर विशिष्ट झुर्रियाँ पैदा करते हैं।
18. उनकी पूंछ ऊपर की ओर झुकी हुई सीधी होती है, और आधार पर फैली हुई और सिरे पर टेपर होते हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे !
GyaniMaster QNA (Question and Answer)
1.कुत्तो की सबसे खतरनाक नस्ल का क्या नाम है
पिटबुल (Pitbull)
2. कुत्तो की नस्ल में सबसे ख़तरनाक नस्ल कोनसी है
पिटबुल (Pitbull)
3. भारत में किस कुत्ते को घर में पालने पर प्रतिबंद है
पिटबुल नस्ल के कुत्ते है (Pitbull)
4. पिटबुल नस्ल (Pitbull) के कुत्ते किस देश देश में सर्वाधिक संख्या में पाले जाते है
अमेरिका में
5. पिटबुल नस्ल (Pitbull) के कुत्ते कब आक्रामक होते हैं
पिटबुल नस्ल के कुत्ते खतरा भांप कर आक्रामक हो जाते है
6. पिटबुल (Pitbull) नस्ल के कुत्ते क्या इंसान पर हमला कर सकते है
जी हां , बिलकुल कर सकते ह
7. पिटबुल के लिए किस वातावरण में रखना लाभदायक होता है
पिटबुल कुत्ते(Pitbull) हर तरह के मौसम में रह सकते हैं , सर्दी , गर्मी , धुप इत्यादि
8.पिटबुल नस्ल के कुत्ते किस तरह का भोजन करते है
पिटबुल (Pitbull) नस्ल के कुत्ते मासाहार व् शाकाहार हर तरह का भोजन कर सकते है
ये भी जानें :
No comments:
Post a Comment