किंग कोबरा सांप से जुड़े अनोखे तथ्य व् पूरी जानकारी - King Cobra Facts in Hindi
|
King Cobra Facts in Hindi |
King Cobra जिसे भारत में नागराज (King Cobra Facts in Hindi) के नाम से भी जाना जाता है विश्व में पाया जाने वाला एक जहरीला सांप है, जहर के मामले में यह विश्व के 5 सबसे जहरीले सांपो में से एक है, भारत की बात की जाएं तो सम्पूर्ण भारत ही इसका निवास स्थान है, भारत में King Cobra Snake को देवता माना जाता है व् नाग पंचमी के दिन इस सांप की पूजा की जाती है,
जी हां दोस्तों, आज का हमारा लेख इसी सांप से जुड़ा है, आज हम आपको नागराज से जुड़े वे सभी रोचक व् दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे है, जो आपने आज से पहले सायद ही कहीं पढ़े होंगे, तो देर न करते हुए चलिए जानते है
किंग कोबरा सांप से जुड़े अनोखे तथ्य व् पूरी जानकारी - King Cobra Facts in Hindi
|
King Cobra Facts in Hindi |
1. King Cobra Snake लम्बाई के मामले में लगभग 6 मीटर बढ़ सकता है
2. कोबरा सांप के जहर की ताकत का अंदाजा आप मात्र इसी बात से लगा सकते हो कि कोबरा सांप के डसने पर हाथी का भी बचना लगभग ना मुमकिन होता है
3. किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो चूहे , खरगोश , मेंढक इत्यादि के अलग अन्य प्रजाति के छोटे सांपो को भी अपना शिकार बना डालता है.
4. एक स्वस्थ किंग कोबरा सांप लगभग 20 साल तक आसानी से जीवन जी सकता है अर्थात इस सांप का जीवनकाल 20 सालो का होता है.
5. क्या आप जानते है किंग कोबरा सांप घोसला बना कर रहते है व् मादा किंग कोबरा अपने अंडो को अन्य मांसाहारी जीवो से छुपाने के भी इन्हीं घोसलो का इस्तमाल करती है .
6. किंग कोबरा शर्मीले सांपो कि श्रेणी में आने वाला जीव है यही कारण है कि ये सांप इंसानो को बेहद काम दिखाई देता है.
7. क्या आप जानते है किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो काटने के पश्चात निर्णय लेता है कि अपने शिकार के शरीर जहर छोड़ा जाएं या नहीं अर्थात किंग कोबरा बिना जहर के भी काट सकता है
8. नर किंग कोबरा आमतौर पर मादा किंग कोबरा से लंबे होते हैं और मादा किंग कोबरा से अधिक वजन वाले होते है।
9. एक स्वस्थ किंग कोबरा सांप का अधिकतम वजन लगभग 20 किलोग्राम तक हो सकता है
10. क्या आप जानते है भारत के लोग इसे भगवान शिव के गले में रहने वाला नाग समझते हैं इसीलिए इस सांप को एक पवित्र सांप माना जाता है
11. आपको जानकर हैरानी होगी भारत में, King Cobra वन्यजीव संरक्षण की अनुसूची द्वितीय अधिनियम, 1972 के अनुसार कोई व्यक्ति इस सांप को मरते पकड़ा जाता है वो उसे 6 साल के लिए कैद हो सकती है हत्या का दोषी के तहत रखा जाता है
12. किंग कोबरा सांप अपने फैन को जमीन से 1.5 मीटर की हाइट तक खड़ा कर सकते है जिस से यह सांप दिखने में बेहद डरावना लगता है
13. किंग कोबरा सांप कुशल तैराक होते है व् पानी में बड़ी आसानी से तैर सकते है यहीं कारण है कि King Cobra सांप तालाब और झीलों के पास अक्सर देख़ने को मिल जाते है .
14. क्या आप जानते है King Cobra Snake के जहर कि मात्र एक बूंद इंसानो कि आँखों कि रोशनी (जहर के आँखों में जाने पर ) तक छिन सकती है, इसीलिए इस जीव के बेहद पास कबि नहीं जाना चाहि।
15. कोबरा सांप अपना जहर लगभग 3 मीटर की दूरी तक आसानी से फेकने कि ताकत रखते है
16. कोबरा सांप जमीन, जल के साथ साथ पेड़ो पर भी आसानी से चढ़ने कि कला जानते है
17. कोबरा के काटने पर डॉक्टर द्वारा anti -venom नाम की एक दवा का उपयोग किया जाता है जोकि इसी जीव के जहर से बनाई जाती है।
18. क्या आप जानते है किंग कोबरा सांप भोजन न मिलने पर कई दिनों भूखे रह सकते हैं।
19. King Cobra संसार का सबसे विषधर सर्प सांपो कि श्रेणी में आने वाला सांप है
20. क्या आप जानते है किंग कोबरा सांप अपने शिकार को 95 मीटर कि दुरी से भी आसानी से देख सकता है
21. किंग कोबरा सांप का जानी दुश्मन नेवला होता है , नेवला ही एकमात्र ऐसा जीव है जो किंग कोबरा सांप का शिकार कर लेता है
22. भारत में पाए जाने वाले कोबरा सांपो का पसंदीदा आहार मेंढक , पक्षी , चूहे , छिपकलियाँ आदि होता है
23. क्या आप जानते है किंग कोबरा सांप बिना खाने के लगभग 1 महीनो तक आसानी से जीवित रह सकता है
24. विश्व का सबसे अधिक वजनी किंग कोबरा सांप 12 किलो का है जिसे Newyork City के Zoological पार्क में रखा गया है
25. कोबरा सांप ज्यादातर भारत , बांग्लादेश, इंडोनेशिया में पाए जाते है
26. क्या आप जानते है किंग कोबरा सांप के काटने के 30 मिनट के भीतर इंसान कि मृत्यु हो जाती है
27. यह सांप इतना खतरनाक है की अपने ही प्रजाति के कोबरा को मार कर खा जाता है
28. मादा कोबरा लगभग 20 अंडे देती है और यह संख्या बढ़ कर 30 भी हो सकती है.
29. king cobra colors में black and brown colors होता है पर इसकी skin 4 colors से मिलकर बनी होती है green , yellow , black , brown
30. कोबरा काटने के पहले अजीबो गरीब साँस छोड़ता है जिससे कुछ अजीब प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है
Note : अगर आपको "किंग कोबरा सांप से जुड़े अनोखे तथ्य व् पूरी जानकारी - King Cobra Facts in Hindi" लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करे.
ये भी जानें :
#kingcobra #kingcobrafact #kingcobrafactinhindi #kingcobrarelatedfact #kingcobraharmfulfact #snakebite #kingcobrawildlife #kingcobraworldpoisonoussnake #kingcobralength #kingcobrareligiousfact #kingcobrapoison #kingcobrabite
No comments:
Post a Comment