Breaking

कुत्ते से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Dog Facts in Hindi


कुत्ते से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Dog Facts in Hindi


Dog Facts in Hindi
कुत्ता जिसे वफ़ादार जानवरो की शृंखला में पहला स्थान प्राप्त है,व् इसे मानव का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है, कुत्ता, भेड़िये (Dog Facts in Hindi) की प्रजाति से सम्बन्ध रखने वाला जानवर है व् जो इंसानो के आसपास रहना पसंद करते है, जीव विगेनिको के अनुसार दुनिया में लगभग 400 मिलियन कुत्ते और उनकी सैकड़ों नस्लें वर्तमान में मौज़ूद हैं। 

 जी हां दोस्तों, आज का लेख इसी जानवर से सम्बंधित है, आज हम आपको कुत्ते (Dog Facts in Hindi) से जुड़े वे सभी रोचक व् दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे है जो आपने आज से पहले शायद ही कही पढ़े होंगे: तो देर न करते हुए चलिए जानते है :



कुत्ते से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Dog Facts in Hindi

Dog Facts in Hindi
Dog Facts in Hindi



1. कुत्ता जोकि दिखने में 90 प्रतिशत तक भेड़ियों से मिलता है व् इनका 99% DNA भेड़िये से मिलता-जुलता है. इसी कारन इस जानवर को भेड़ियों की प्रजाति का कहा जाता है

2. कुत्तों में प्रजनन काल लगभग नौ सप्ताह का होता है, व्  कई बार कुछ मादा कुत्तो में ये काल 10 से पंद्रह दिन आगे पीछे हो सकता है 

3. एक बार में कुतिया औसतन चार से छह बच्चों को जन्म दे सकती है.

4. क्या आप जानते है जन्म के समय कुत्ते के पिलो की आंखे बंद रहती है व् इनके आंखे खुलने में 10 से 15 दिन का समय लगता है.

5. जन्म के बाद कुत्तों के शरीर का विकास तीव्र गति से होता है. जन्म के चार से पांच महीनों के अंदर ही ये अपने शरीर का आधा वजन प्राप्त कर लेते हैं. शेष वजन प्राप्त करने में इन्हें एक वर्ष या उससे अधिक का समय लगता है

6. कुत्ते समूह में रहने वाले जानवर होते हैं. वे अकेले रहना पसंद नहीं करते

7. अगर आप कुत्ते का पीला घर लाना चाहते है तो, कुत्ते के पिल्ले को घर लाने की सबसे सही उम्र 8 से 12 सप्ताह है.

8. आपको जानकर हैरानी होगी इंसानो में चार तरह के Blood Group (A,B,AB,O) होते है लेकिन कुत्तो में 13 तरह के Blood Group होते है 

9. कुत्ते और भेड़िये का DNA लगभग 99% तक मिलता – जुलता है क्योकि इन दोनों के पूर्वज एक ही थे। 

10. अगर कूटे के जबड़े की बात की जाये तो यह बहुत स्ट्रांग होता है व् इनके जबड़े में  लगभग 42 दांत होते है।

कुत्ते से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Dog Facts in Hindi

11. एक कुत्ते की सूंघने की शक्ति हमारी तुलना में 10,000 से 100,000 गुना अधिक मजबूत होती है यही कारन है की कुत्तो को आर्मी में शामिल किया जाता है ताकि वह सुंग कर बारूदी सुरग का पता लगा सके 

12. आपको जानकर हैरानी होगी दुनिआ के सबसे आमिर कुत्ते का नाम गंथर जोकि जर्मन सेपार्ड प्रजाति से सम्बंद रखता है है गंथर दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है गंथर के पास 14.5 करोड़ डॉलर की संपत्ति ह। 

13. कुत्ते की सबसे छोटी नस्ल Chihuahua है इसका नाम मेक्सिको के Chihuahua राज्य के नाम पर रखा गया है। इनकी ऊंचाई 6 से 10 इंच तक होती है और इनका वजन 1.5 kg से 3 kg तक होता है।

14. Bloodhound कुत्ते दुनिया में सबसे लंबे कान वाले कुत्ते होते हैं। Bloodhound कुत्तों के कानों की लंबाई 13 से 16 इंच तक होती है।

15. 1969 मैं Lassie Dog पशुओं के Hall of Fame मैं शामिल होने वाला पहला जानवर था।

16. तिब्बती मास्टिफ (Tibetan Mastiff) नस्ल का कुत्ता दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला कुत्ता है। चीन के एक सक्स ने इसे इसकी स्पेशल ट्रेनिंग की वजह से ₹13 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा।

17. एक रोचक तथ्य यह भी है की “कुत्ते से सावधान “ यह चेतावनी करीब 2761 साल पहले प्राचीन रोम के शहर के एक घर के बाहर लिखी हुई पाई गयी थी |

18. शहर के कुत्ते गाँव में रहने वाले कुत्तो की अपेक्षा ज्यादा जीवन जीते हैं |

19. कुत्तो को ओसत तापमान 100.2 से 102.9 डिग्री फारनेहाइट होता हैं |

20. कुत्ते के कंधे उसके शरीर के ढांचे से अलग होते हैं इसीलिए तेजी से भाग सकता हैं |

कुत्ते से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Dog Facts in Hindi

21. इंसानों की तरह कुत्तो में भी मोटापे की समस्या देखी गयी है अधिकतर पश्चिमी क्षेत्रो के कुत्ते पूर्वी छेत्रो के कुत्तो से मजबूत होते है |

22. कुत्ते का औसत जीवन काल लगभग 10  से 14  वर्ष तक होता है

23. मानव उंगलियों के निशान (fingerprints) की तरह दो कुत्तों की नाक के निशान भी (nose prints) अलग-अलग होते हैं |

24. कुत्ते के पिल्ले के 28  दांत होते हैं और वयस्क कुत्तों के 42 दांत होते हैं


अगर आपको कुत्तों से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य / Dog Facts in Hindi  लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे व् हमें फॉलो करे : 

ये भी जानें : 

Snake Facts ! सांप के बारे में हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य व् अनोखी जानकारी

Dangerous Animals ! विश्व के 10 सबसे ख़तरनाक जानवरों के बारे में रोचक जानकारी

बिल्लियों से जुड़े मनोरंजन व् ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य



#dog #dogfact #dogrelatedfact #dogfactinhindi  #dogbreeds #sweetdog #dogage #doggrowth #dogteeth #dogfood #dognoseprints #dogbodytempretur #dogbodygrowth #dogbloodgroup #bloodhounddog #dogpuppy #puppy #dogDNA


















No comments:

Post a Comment