Breaking

किंगफ़िशर पक्षी से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य ! Kingfisher Bird facts in Hindi

 किंगफ़िशर पक्षी से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य / Kingfisher Bird facts in Hindi


Kingfisher Bird facts in Hindi
Kingfisher Bird facts in Hindi
किंगफिशर जिसे आम भारतीय भाषा में नीलकंठ व् किलकिला इत्यादि नामो से जाना जाता है दिखने में बेहद खूबसूरत व् नील रंग का पक्षी होता है, किंगफिशर ( Kingfisher Bird Facts in Hindi) कोरासीफोर्म्स वर्ग के छोटे से मध्यम आकार के चमकीले रंग पक्षियों की श्रेणी में आने वाला पक्षी है  पंक्षियों का एक समूह है।

जी हां दोस्तों, आज का हमारा लेख इसी खूबसूरत पक्षी से जुड़ा है, आज हम आपको किंगफ़िशर से जुड़े वे सभी ( Kingfisher Bird Facts in Hindi) रोचक व् दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे है जो आपने आज से पहले शायद ही कहीं पढ़े होंगे।  तो देर न करते हुए चलिए जानते है,

किंगफ़िशर पक्षी से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य -  Kingfisher Bird facts in Hindi (1 to 15)

Kingfisher Bird facts in Hindi
Kingfisher Bird facts in Hindi

1. किंगफ़िशर लगभग सम्पूर्ण विश्व में पाया जाने वाला पक्षी है व् इस पक्षी की अधिकांश प्रजातियां ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है

2.  भारत में भी किंगफ़िशर की लगभग 9 प्रजातियां पाई जाती है जिनमे से नील रंग वाला किंगफ़िशर ही अधिकांश बार देखने को मिलता है

3. सम्पूर्ण विश्व में किंगफ़िशर की लगभग 90 प्रजातियां पाई जाती है

4. किंगफ़िशर पक्षी का आकार क्रमश ड़े सिर, लंबे, तेज, नुकीले चोंच, छोटे पैर और ठूंठदार पूंछ वाला होता है

5. किंगफ़िशर नदियों व् तलाबो के किनारो पर रहना पसंद करते है क्युकी इन्हे मछली का शिकार करना बेहद पसंद होता है

6. वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि किंगफ़िशर कुशल शिकारियों कि श्रेणी में आने वाला पक्षी है जिसका अपने शिकार पर किया गया हमला 99 प्रतिशत तक सफल होता है

7. क्या आप जानते है ऑस्ट्रेलिया के लाल-पीठ वाले किंगफिशर अत्यंत शुष्क रेगिस्तानों में रहते हैं, हालांकि किंगफिशर सहारा जैसे अन्य शुष्क रेगिस्तान में नहीं पाए जाते हैं

8. किंगफिशर की सबसे छोटी प्रजाति अफ्रीकी बौना किंगफिशर (इस्पिडिना लेकोंटी) है, जिसका औसतन वजन 10.4 ग्राम और आकार 10 सेमी  है

9. आपकी जानकारी के लिए बता दे सबसे लंबा जायंट किंगफिशर (मेगासेराइल मैक्सिमा) है जिसका औसत वजन 355 ग्राम और आकार 45 सेंटीमीटर है

10. किंगफ़िशर पक्षी कि सबसे वजनी प्रजाति का नाम लाफिंग कूकाबुरा (डैसेलो नोविगिनी) है, जिसका वजन  450 ग्राम के लगभग होता हैं

11. अधिकांश किंगफिशर के पंख चमकीले होते हैं जिनमें हरा और नीला सबसे आम रंग होता है।

12. किंगफ़िशर पक्षी कि चोंच बेहद लम्बी व् पैर बेहद छोटे होते है

13. किंगफ़िशर कि आंखे बेहद तेज होती है व् इसी कारन ये पक्षी हवा से ही जमींन पर अपने शिकार कर सकता है

14. किंगफ़िशर पक्षी पानी के ऊपर उड़ता रहता है। और मछलियों देखते ही अपने पंख को दोनों तरफ फैला कर उस पर गिर पड़ता है।

15. आज किंगफ़िशर तेजी से लुप्त होता पक्षी है हमें इनका संरक्षण करना चाहिए




किंगफ़िशर पक्षी से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य -  Kingfisher Bird facts in Hindi (16 to 23)


16. ये अपना घोसला स्वयं बनाने की वजाय खाली पड़ी जगहों पर गोशला बनाना अधिक पसंद करते है

17. किंगफिशर विविध प्रकार की चीजों को खाते हैं। ये मछली का शिकार करने और खाने के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं और कुछ प्रजातियाँ पछली पकड़ने में माहिर भी हैं लेकिन अन्य प्रजातियाँ जैसे क्रस्टेशियनों, मेंढकों और अन्य उभयचरों, एनिलिड कृमियों, घोंघों, कीटों, मकड़ियों, सेंटीपीड्स, सरीसृपों (सांप सहित) और यहाँ तक कि पंक्षियों और स्तनधारियों को भी खा लेती हैं

18. किंगफ़िशर पक्षी की एक किस्म को जंगली चिल्लाने जैसी हँसी के लिए लाफिंग जेक नाम से भी जाना जाता है

19. जंगलों में रहने वाले कई किंगफ़िशरों की तरह पीली-चोंच वाले किंगफिशर अक्सर पेड़ों पर बने दीमकों के घोंसलों में अपना घोंसला बनाते हैं।

20. किंगफिशर के अंडे सदैव सफेद और चमकदार होते हैं

21. मादा किंगफ़िशर पक्षी नर से ज्यादा चमकदार होते है

22. किंगफ़िशर पक्षी का जीवनकाल  लगभग 6 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक का होता है

23. किंगफ़िशर कि कई प्रजातियों के बारे में यह माना जाता है कि ये मानवीय गतिविधियों के कारण संकट में हैं और इनपर विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है। इनमें से अधिकांश जंगली प्रजातियां हैं, विशेष रूप से द्वीपीय प्रजातियाँ जिनका एक सीमित वितरण है।

नोट : अगर आपको 'किंगफ़िशर पक्षी से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य /  Kingfisher Bird facts in Hindi' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे व् हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे

ये भी जानें : -

मच्छरों से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य ! Mosquitoes Facts in Hindi  

Snake Facts ! सांप के बारे में हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य व् अनोखी जानकारी

Dangerous Animals ! विश्व के 10 सबसे ख़तरनाक जानवरों के बारे में रोचक जानकारी  




#kingfisher #kingfisherrelatedfact #kingfisherfactinhindi #kingfisherage #kingfisherbirdfactinhindi #kingfisherbirdfood #kingfisherbirdsrace #kingfisherbirdsnest  #kingfisherbirdsflying

5 comments:

  1. मुझे किंगफिशर पक्षी के बारे में इतने सारे तथ्य कभी नहीं पता थे। साझा करने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. Hello Theme kon sa Use kiya hai aapne sir

    ReplyDelete
  3. इस पर m video बनाऊंगा

    ReplyDelete