Breaking

Raksha Bandhan Facts ! रक्षाबंधन त्यौहार से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

  Raksha Bandhan Facts ! रक्षाबंधन त्यौहार से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

 

Raksha Bandhan Facts in Hindi
Raksha Bandhan Facts in Hindi
रक्षा बंधन भारत में मनाएं जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है व्  जो भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार भी है। रक्षा बंधन नाम में ही इस त्यौहार (Rakhi Festival Facts in Hindi) के मनाएं जाने का वर्णन किया गया है जिसका अर्थ है - एक बंदन जो हैं रक्षा का , अर्थात इस त्यौहार के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर एक धागा बांधती है, जिसे राखी के नाम (Raksha Bandhan Facts in Hindi) से भी जाना जाता है और भाई इस धागे के बदले में बहन के हर दुख दर्द में, बहन की रक्षा में साथ खड़े होने का वचन देता है।

जी हां दोस्तों, आज का हमारा लेख इसी महत्वपूर्ण त्यौहार से जुड़ा है जिसे हम रक्षाबंधन के नाम से जानते है, आज हम आपको रक्षाबंधन से जुड़े वे सभी रोचक तथ्य बताने जा रहे है जो आपने आज से पहले सायद ही कही पढ़े होंगे।

रक्षाबंधन त्यौहार से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य - Raksha Bandhan Facts in Hindi

Raksha Bandhan Facts in Hindi
Raksha Bandhan Festival
1. रक्षाबंधन राखी के त्यौहार के नाम से भी जाना जाता हैं व् यह त्यौहार हिन्दुओं का प्रसिद्द त्यौहार है.

2. यह हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

3. रक्षा बंधन सावन का आखिरी दिन होता है, इसी कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं।

4. यह सम्पूर्ण भारतवर्ष में अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

5. रक्षा बंधन हमारे देश भारत के अलावा नेपाल और मॉरिशस में भी मनाया जाता है।

6. भाई–बहन का त्यौहार रक्षा बंधन बहुत ही पवित्र त्यौहार है। जो एक भाई और बहन को आपस में जोड़ कर रखता है और उनमें हमेशा प्यार कायम रखता है। ।

7. रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं एवं भाइयों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करती हैं।

8. रक्षा बंधन एक ऐसा त्यौहार है जो सिर्फ भाई और बहन का त्यौहार माना जाता है।

9. रक्षा बंधन केवल एक त्यौहार नहीं बल्कि हमारी परंपराओं का प्रतीक है। हमारे देश में इसका बड़ा महत्त्व है।

10. रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं एवं भाइयों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करती हैं।

11. राखी का धागा कच्चे सूत के अलावा रेशमी धागे तथा सोने, चाँदी जैसी मँहगी वस्तु का भी होता है
राखी हमेशा दाहिने हाथ की कलाई पर बाँधी जाती है

12. बहने अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लम्बी आयु की कामना करती हैं।

13. भाई इस अवसर पर अपनी बहन को उपहार देते हैं एवं बहन की रक्षा/ सुरक्षा का वचन देते हैं।

14. देश में कई जगह वृक्ष को और भगवान को भी राखी बांधने की परंपरा है

15. अमरनाथ की धार्मिक यात्रा गुरु पूर्णिमा को शुरू होती है और रक्षाबन्धन के दिन पूरी होती है। यह माना जाता है कि इसी दिन हिमानी शिवलिंग भी आकार ग्रहण करता है।

16. रक्षाबन्धन (राखी ) को भारत की गुरु और शिष्य परंपरा का प्रतीक भी माना जाता है

17. राखी के दिन भारत में कई जगह पर बहन, भाई के कान के ऊपर भुजरियाँ लगाती है।

18. रक्षाबन्धन का त्यौहार महाराष्ट्र में नारियल पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।

19. राखी, राखी और हथकड़ी, राखी और राइफल, रक्षाबन्धन आदि फिल्मे रक्षाबन्धन के ऊपर बनाई जा चुकी है।
20. राजस्थान में दिनरामराखी और चूड़ाराखी या लूंबा बांधने का रिवाज़ है।

21. इस दिन मराठी लोग नदी या समुद्र के तट पर जाकर अपने जनेऊ बदलकर समुद्र की पूजा करते हैं।

22. भारत सरकार का डाक विभाग इस दिन एक विशेष प्रकार का लिफाफा तैयार करता है, जिसमे लोग राखी भेजते है।

नोट : अगर आपको 'रक्षा बंधन से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य /Raksha Bandhan Facts in Hindi' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ! आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.

ये भी जानें :  

कपालमोचन सरोवर से जुड़े रोचक तथ्य  

Baisakhi Festival ! बैसाखी त्योहार के बारे में रोचक व् पूरी जानकारी 

Top 5 Hill Stations ! भारत के 5 सबसे खूबसूरत पहाड़ी टूरिस्ट स्थल  


4 comments: