Breaking

Corona Virus Information ! Corona Virus से जुडी 10 महत्वपूर्ण बातें

Corona Virus Information ! Corona Virus से जुडी 10 महत्वपूर्ण बातें


Corona Virus Information in Hindi
Corona Virus Information
CoronaVirus एक ऐसा वायरस है जिसने वर्तमान समय में पूरे विश्व में खलबली मचा दी है, जिस virus का नाम लेने मात्र से ही डर (Corona Virus information in hindi) का एहसास होता है, CoronaVirus को COVID 19 के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ है CORONA VIRUS DISEASE 2019

Corona Virus की उत्पत्ति चीन देश के वुहान शहर की Sea Food market से मानी जा रही है, इसी मार्किट से ये वायरस की सड़े गले मॉस में पैदा होकर इंसानी शरीर में पंहुचा है और यही से Corona Virus एक व्यक्ति से दूसरे में , दूसरे से तीसरे व्यक्ति में फैलता हुआ पुरे विश्व में जा फैला,

Corona Virus  का तीव्र गति से फैलने का एक कारन यह भी है की नया वायरस होने के कारन इस वायरस की वेक्सीन या अन्य दवाएं अभी तक खोजी नहीं जा सकी है,

वर्तमान समय में Corona वायरस से बचने के लिए इंसान को निम्नलिखित सावधानी का पालन करना अति आवश्य्क है.

Corona Virus से बचने के लिए इन 10 बातों को जरूर जानें - Corona Virus Information in Hindi

Corona Virus Information in Hindi
Corona Virus 

1. Corona Virus से बचने के लिए आपको सबसे पहले अपने हाथो को अच्छे से धोना है, हो सके तो आप हाथो को Germ Free रखने के लिए Hand Sanitizer का भी इस्तमाल कर सकते है.

2. Corona Virus से बचने के लिए आपको भीड़ - भाड़ वाले स्थलों पर जाने से बचे.

3. घर से बहार निकलने से पहले Face Mask जरूर लगाए.

4. आपको बार बार अपने चेहरे, नाक, कान इत्यादि शरीर के अंगो को छूने से bachna chahiye.

5. छींकते या खासते वक्त अपने मुँह को मास्क या किसी कपडे से ढके.

6. अपने सहपाठियों , मित्रो व् रिश्तेदारों से मिलते वक्त हाथ न मिलाकर , नमस्ते करे.

7. अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से बात कर रहे है तो उस व्यक्ति के चहरे से उचित दुरी बनाकर बात करे.

8. नियमित रूप से अपने घर की सफाई करे.

9. अगर आप में फ्लू जैसे लक्षण दिखे जैसे - खासी, जुकाम, इत्यादि तो आप घर पर ही रहे.

10. ऐसे किसी भी व्यक्ति के सम्पर्क में न आए जो हाल ही में विदेश की यात्रा करके भारत वापिस आया है.


नोट : अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर लोगो को जागरूक करे.

Corona Virus से जुडी 10 महत्वपूर्ण बातें - Corona Virus Facts in Hindi

Corona Virus Facts in Hindi
Corona Virus Facts in Hindi

1. Corona Virus का प्रसार चीन के वुहान शहर से हुआ है.

2. Corona Virus को WHO ने महामारी घोषित किया है.

3. WHO ने Corona Virus को COVID -19 नाम दिया है.

4. हाल ही में MICROSOFT ने COVID - 19 Cases को Track करने के लिए Webportal लांच किया है.

5. Corona Virus के कारण सभी वित्तीय बाजरों को बंद करने वाला फिलीपींस पहला देश बना है.
6. Corona Virus के प्रकोप क कारण अमेरिका ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोसित किया है.

7. Corona Virus को महामारी घोसित करने वाला भारत का पहला राज्य हरियाणा है.

8. Corona Virus से पीड़ितों के सर्वाधिक मामले चीन में रिकॉर्ड किये गए है, दूसरे नंबर पर इटली का स्थान आता है.

9. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भी Corona Virus को राष्ट्रीय आपदा घोसित किया है.

10. हाल ही में Corona Virus के चलते कर्णाटक सरकार ने नमस्ते ओवर हैंडशेक अभियान चलाया है.




3 comments:

  1. Very thank full information

    ReplyDelete
  2. wakai men ye cheez bahut khatarnaak hai

    ReplyDelete
  3. awesome blog bro . visit my blog facts , mystery , technology, technology magan

    ReplyDelete