Breaking

Uzbekistan ! उज़्बेकिस्तान देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी

जानें उज़्बेकिस्तान देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी / Uzbekistan Facts in Hindi

Uzbekistan Facts in Hindi
Uzbekistan Facts in Hindi
Uzbekistan एशिया के मध्य में स्थित एक खूबसूरत देश (Uzbekistan Facts in Hindi) है जो अपने प्राचीन इतिहास, सुंदर वास्तुकला और विविध संस्कृति के लिए विश्व भर में जाना जाता है.
उज्बेकिस्तान का आधिकारिक नाम Republic of Uzbekistan है
यह उत्तर में Kazakhstan, दक्षिण-पूर्व में Tajikistan, उत्तर पूर्व में Kyrgyzstan  से घिरा है व्  इस देश के दक्षिण में Afghanistan और दक्षिण पश्चिम में Turkmenistan है.
Uzbekistan की राजधानी ताशकंद (Tashkent) है व् इस देश का कुल क्षेत्रफल  447,400 वर्ग किलोमीटर (172,700 वर्ग मील) है जोकि दुनिया का 56 वां सबसे बड़ा देश है.

उज़्बेकिस्तान देश का इतिहास - Uzbekistan Facts in Hindi (History Facts)

Uzbekistan Facts in Hindi
Uzbekistan Facts

1. Uzbekistan का प्राचीन इतिहास फारसी साम्राज्य से जुड़ा है व् इस देश को चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में फ़ारसी राजा सिकंदर महान द्वारा जीता गया था जिसके बाद यह देश लंबे अरसे तक फ़ारसी साम्राज्य का हिस्सा रहा.

2. आठवीं शताब्दी के दौरान, अरब सेनाओं ने इस क्षेत्र पर अपना वर्चस्व कायम किया था और यहां रहने वाली खानाबदोश तुर्क जनजातियों को इस्लाम धर्म में परिवर्तित कर दिया गया था.

3.13 वीं शताब्दी में चंगेज खान के तहत मंगोलों ने सेल्जुक तुर्क से इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था, और यह बाद में 16 वीं शताब्दी तक तैमूरलंग द ग्रेट के साम्राज्य हिस्सा रहा.

4. इस क्षेत्र पर16 वी शताब्दी के प्रारंभ में Uzbeks ने आक्रमण कर दिया व् इस क्षेत्र को यहाँ के प्राचीन समय से रहते आए निवासियों के साथ अपने क्षेत्र में विलय कर लिया.

5. उज्बेक्स ने इस क्षेत्र को तीन अलग अलग रियासतों में बाँट दिया. जिनका नाम क्रमश:  khanates-Khiva, Kokand, Bukhara था.

6. 19 वीं शताब्दी के मध्य में यह क्षेत्र रूस के अधिकार में आ गया था. उस समय रूस को Union of Soviet Socialist Republics (सोवियत संघ)  के नाम से जाना जाता था.

7. प्रथम विश्व युद्ध के बाद उज़्बेकिस्तान की जनता ने लाल सेना का कड़े शब्दों में विरोध किया व् सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी.

8. यह क्षेत्र 1924 में गणराज्य बना और 1925 में स्वतंत्र उज़्बेकिस्तान सोवियत समाजवादी गणराज्य बना.

9. सोवियत संघ के टूटने के बाद, उज़्बेकिस्तान ने 1991 में अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की और एक संवैधानिक गणराज्य बन कर विश्व के सामने आया.

10. 1991 से लेकर 2016 तक उज़्बेकिस्तान पर राष्ट्रपति Islam Karimov का शासन रहा.

संस्कृति और परंपरा के बारे में रोचक तथ्य - Uzbekistan Facts in Hindi (Culture and Tradition Facts)

Uzbekistan Facts in Hindi
Uzbekistan Facts in Hindi

1. उज़्बेकिस्तान की संस्कृति और परंपरा में बड़ों का आदर प्राचीन समय से चला आ रहा है. उदाहरण के तौर पर उज्बेकिस्तान में बड़े बुजुर्गों का बेहद आदर किया जाता है वह उनसे ऊंची आवाज में बात नहीं की जाती.

2. उज्बेक परंपरा के अनुसार, सबसे सम्मानित अतिथि को घर के प्रवेश द्वार से  दूर बैठा कर आदर सम्मान दिया जाता है.

3. उजबेक संस्कृति के अनुसार अभिवादन के लिए हाथ मिलाने की प्रथा पुरुषों तक ही सीमित है.

4. इस देश के पुरुष, महिलाओ से अभिवादन करने के लिए अपने दाहिने हाथ को  अपने दिल पर रख कर नमन करके बधाई देते है.

5. इस देश में भोजन के रूप में प्रयोग किए जाने वाले Lepioshka (जोकि एक तरह का ब्रेड होता है) को लेकर भी एक अजीब प्रथा प्रजलित है.

6. Lepioshka ब्रेड को कभी भी उल्टा करके नहीं रखा जाता है और न ही इसे जमींन पर रखा जाता है चाहे यह किसी बेग के अंदर ही क्यों न हो. इस ब्रेड को लेकर कहा जाता है अगर इसे उल्टा किया जाता है तो यह जीवन में बुरी किस्मत व्  दुख दर्द का प्रतीक बन जाता है.

ये पढ़े :   Barbados ! बारबाडोस देश से जुड़े रोचक तथ्य व् जानकारी

7. इस देश के में रहने वाली अधिकांश नागरिक जनसंख्या उज़बेक्स लोगो की हैं. जो देश की आधिकारिक भाषा Uzbek बोलते हैं.

8. Uzbekistan में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा Russian language है.

9. Uzbekistan में सुन्नी मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है और यह लगभग 88 प्रतिशत है, लेकिन उज़्बेकिस्तान के मुस्लिम लोग धर्मनिरपेक्ष होते हैं जिन्हे अन्य किसी धर्म से कोई परेशानी नहीं होती.



10. उज़्बेकिस्तान के लोगो को तरह-तरह के भोजन करना पसंद है.उदाहरण के तोर पर इन लोगो के भोजन में ईरानी, ​​अरब, भारतीय, रूसी व् चीनी व्यंजनों की छलक देखने को मिलती है.

11. उज़्बेकिस्तान का राष्ट्रीय भोजन पालोव है जिसे प्लोव नाम से भी जाना जाता है व् इसे बनाने में मटन, चावल, प्याज और कद्दूकस की हुई गाजर का उपयोग किया जाता है.

12. पालोव को लेकर ऐसा माना जाता है कि इस भोजन कि खोज सिकंदर महान के रसोइयों ने कि थी. लेकिन समय के सात इस भोजन को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें  कद्दू, मिर्च या सूखे टमाटर जैसी सामग्रियों को डाला जाने लगा.


अर्थव्यवस्था के बारे में रोचक तथ्य - Uzbekistan Facts in Hindi (Economy Facts)


1. Uzbekistan की अर्थव्यवस्था 2015 में आठ प्रतिशत तक बढ़ी थी, लेकिन फिर भी यह देश एशिया में सबसे कम विकसित और सबसे गरीब देशों में से एक है.

2. इस देश के शहरी लोग ग्रामीणों से दुगनी कमाई करते हैं.

3. उज़्बेकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कपास निर्यातक और पांचवां सबसे बड़ा कपास उत्पादक देश है. इस देश कि अर्थव्यवस्था में कपास कि खेती का बहुत महत्व है.

4. Uzbekistan विश्व के विभिन्न देशों को सोना, तेल और प्राकृतिक गैस के साथ-साथ Uranium उपलब्ध कराता है. लेकिन इस निर्यात से होने वाली सारी कमाई पर राष्ट्रपति और उनके शासक वर्ग का अधिकार होता है.

ये पढ़े :   Arabic and Persian Historical Books ! अरबी व् फारसी की ऐतिहासिक पुस्तकों से जुड़ी रोचक जानकारी

5. Uzbekistan की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कपास, सोना, यूरेनियम और प्राकृतिक गैस सहित कमोडिटी उत्पादन पर निर्भर करती है.

6. Uzbekistan के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सोने का भंडार जमा है. यह  देश प्रतिवर्ष 80 टन सोना खदान से निकलता है,

7. उज्बेकिस्तान को प्रति वर्ष सोना उत्पादन के मामले में विश्व में 7 स्थान हासिल है.

8. उज्बेकिस्तान में दुनिया की सबसे बड़ी Open-Pit Gold Mine, Qizilqum रेगिस्तान में पाई जाती है.

9. यह देश Uranium उत्पादन की दृष्टि से विश्व में 17 वें स्थान पर है.

10. The Uzbek National Gas Company प्राकृतिक गैस उत्पादन में दुनिया में 11 वें स्थान पर है.

11. Uzbekistan की GDP - प्रति व्यक्ति (PPP) $ 7,000 (2017 के अनुसार) डॉलर है.

12. उज्बेकिस्तान ने वर्ष 2018 में कुल निर्यात  $ 11.38 बिलियन डॉलर व् कुल आयात 11.44 बिलियन डॉलर का किया था.

भूगोल के बारे में रोचक तथ्य - Uzbekistan Facts in Hindi (Geography Facts)

Uzbekistan Map
Uzbekistan Map

1. उज़्बेकिस्तान एक LandLocked देश है जोकि अपनी चारो दिशाओं से पड़ोसी देशों से घिरा हुआ है. यह उत्तर में Kazakhstan, दक्षिण-पूर्व में Tajikistan, उत्तर पूर्व में Kyrgyzstan से घिरा है व्  इस देश के दक्षिण में Afghanistan और दक्षिण पश्चिम में Turkmenistan से घिरा हुआ है.

2. Uzbekistan का सम्पूर्ण भौगोलिक क्षेत्र समतल, रेगिस्तानी व् स्थलाकृति जमींन के अंतर्गत आता है.

3. Uzbekistan के पूर्व में लगभग 80% एरिया पर पर्वत चोटिया है.

4. Uzbekistan का सबसे ऊँचा स्थान समुद्र तल से 4,643 मीटर (15,233 फीट) ऊँचा है.

5. 2002 में, पुरातत्वविदों ने Uzbekistan के एक सुदूर हिस्से में प्राचीन पिरामिडों की एक श्रृंखला की खोज की थी जिन्हें 2,700 साल पुराना माना जाता है.

ये पढ़े :   जाने प्राचीन नगर मोहनजोदड़ो का रहस्यमयी व् रोचक इतिहास

6. उज्बेकिस्तान के The Ugam-Chatkal National Park पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है व् इस पार्क में स्तनपायी जीवो की 44 प्रजातिया, 230 पक्षी प्रजातिया और पौधों की 1168 प्रजातिया पाई जाती है.

7. The Ugam-Chatkal National Park में जीवो की प्रजातियों में भालू, भेड़िये, लाल मरमट, लिनेक्स, हिम तेंदुए और जंगली मेढ़े शामिल हैं.

8. वर्तमान में Uzbekistan में पानी की भारी कमी है,उदाहरण के तोर पर इस देश में भूमिगत जलाशयों व् प्राकृतिक नदियों के जल की कमी देखी गई है.
9. इस देश में इंसान तो क्या पेड़-पौधे भी जल के लिए तरसते है क्युकी उज्बेकिस्तान में वर्षा नाम मात्र ही होती है.

10. Uzbekistan के प्राकृतिक संसाधनों में प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, कोयला, सोना, यूरेनियम, चांदी, तांबा, सीसा और जस्ता, टंगस्टन, मोलिब्डेनम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

Uzbekistan से जुड़े कुछ अनोखे रोचक तथ्य - Amazing Uzbekistan Facts in Hindi

Uzbekistan Facts in Hindi

1. उज़्बेकिस्तान में 1991 के बाद पहला आम चुनाव 2016 में किया गया था.क्युकि इस समय अवधि के दौरान इस देश में एक ही राष्ट्पति का शासन रहा जिनका नाम Islam Karimov था.

2. उज़्बेकिस्तान मध्य एशिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है और इस देश के अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं.

3. Uzbekistan के लोगो का पसंदीदा सूप lagman है जिसे ये लोग बड़े चाव से पीते है. यह शूप गाजर, टमाटर, प्याज, मटर,मांस, मसाले, आलू, पास्ता और जंगली प्लम को मिक्स करके बनाया जाता है.

4. एक प्राचीन परंपरा के अनुसार, जब भी कोई उज्बेक परिवार का सदस्य यात्रा पर जाता है तो उसे यात्रा पर जाने से पहले उज्बेक ब्रेड से आधा टुकड़ा काट कर खाना होता है व् बाकि बचा आधा टुकड़ा छिपा कर रखा जाता है या भूमि में दफनाया दिया जाता है जब तक कि गया यात्री लौटकर घर न आ जाए.

5. उज्बेकिस्तान में भी भारत की तरह विवाह के समय कई प्रकार के लोकगीत गाए जाते हैं.

6. Uzbekistan का बुखारा प्रांत सोने के बने धागों के साथ वस्त्रो पर कढ़ाई के लिए जाना जाता है.

ये पढ़े :   माँ एक शब्द नहीं - एक एहसास है जो साथ साथ चलता है ! Heart Touching Mother Poetry

7. इस देश का लोकप्रिय खेल Soccer और Tenis है.इसके इलावा यहां के युवा साइकिल चलाना, मुक्केबाजी, कुश्ती और जिमनास्टिक जैसे खेल भी खेलते है.

8. देश के पर्यटकों में ऊंट ट्रैकिंग, लंबी पैदल यात्रा, बर्ड वॉचिंग, राफ्टिंग और स्कीइंग बेहद लोकप्रिय है.

9. Uzbekistan की राजधानी ताशकंद इस देश का सबसे बड़ा शहर है व् राष्ट्र का आर्थिक और राजनीतिक केंद्र है. ये शहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बस सेवा और मेट्रो सेवा से लेस है.

10. Uzbekistan में कानून को सख्ती से लागू किया जाता है व् कानून तोड़ने वालो को सख्त सजा दी जाती है. इस देश में पुलिस के साथ गलत व्यवहार करने पर भी सख्त सजा दी जाती है.

11. इस देश में समलैंगिकता गैरकानूनी है और 20 वर्ष से कम आयु के युवाओ को ड्रग्स, तंबाकू और शराब का उपयोग करना भी जुर्म के दायरे में आता है.

12. इस देश में सार्वजानिक स्थानों पर फोटो खींचना भी एक जुर्म है.
Uzbekistan Map
        Uzbekistan Flag

13. Uzbekistan की कुल जनसंख्या 29,748,859 है.

14. इस देश की मुद्रा का नाम Uzbekistan Som (UZS) है.

15. Uzbekistan में कृषि योग्य भूमि 62.6% है लेकिन पानी की कमी के कारण उज्बेकिस्तान में कृषि कम ही की जाती है.

16. Green tea इस देश का प्रतिदिन पिया जाने वाला लोकप्रिय पेय प्रदार्थ है.

नोट : अगर आपको "उज़्बेकिस्तान देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी / Uzbekistan Facts in Hindi" लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

ये भी जानें :   

Argentina ! अर्जेंटीना के बारे में रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी

Guyana ! गुयाना देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी

जानें अब्राहम लिंकन से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य


No comments:

Post a Comment