Breaking

Guyana ! गुयाना देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी

जानें गुयाना देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी / Guyana Facts in Hindi


Guyana Facts in Hindi
Guyana in Hindi
Guyana जिसे आम हिंदी भाषा में गुयाना या गयाना के नाम से भी जाना जाता है, दक्षिण अमेरिका (Guyana Facts in Hindi ) के उत्तरी अटलांटिक तट पर स्थित एक खूबसूरत देश है. Guyana का आधिकारिक नाम "Co-operative Republic of Guyana" है.

Guyana की राजधानी Georgetown है.यह शहर अपनी औपनिवेशिक वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है. उदाहरण के तौर पर Georgetown में बनाएं गए प्राचीन घर, इमारत व् महल की वास्तुकला बेहद लाजवाब है व् इन ही घरो में से एक St. George's Anglican Cathedral को देखने हर साल हजारो सैलानी आते है.

गुयाना मुख्य रूप से अंग्रेजी बोलने वाला दक्षिण अमेरिका का एकमात्र देश है.

गुयाना देश का इतिहास - Guyana Facts in Hindi (History Facts)

Guyana Facts in Hindi
Guyana Facts in Hindi

1. Guyana भी किसी समय में भारत की तरह ब्रिटिश सरकार के अधीन था लेकिन गुयाना के लोगो ने अपनी आजादी को लेकर कड़ा संघर्ष किया व् ब्रिटिश सरकार से आजादी पाने में कामयाब देश रहा.

2. गुयाना यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटिश सरकार) से 26 मई 1966 को स्वतंत्र हुआ था.

3. प्राचीन समय में Guyana में कई देशो के लोग आकर बस गए जिस कारण आज गुयाना की जनसँख्या में इनका भी अहम स्थान है. उदाहरण के तौर पर देश की आबादी में चीनी, पुर्तगाली, पूर्वी भारतीय, यूरोपीय, अमेरिंडियन और अफ्रीकियों सहित विभिन्न जातीय लोग शामिल हैं, जो आराम से एक-दूसरे के साथ रहते हैं.

4. प्राचीन समय से गुयाना में रहने वाले मूल निवासी अमेरिंडियन लोग है.

5. गुयाना देश के साथ सबसे पहले डच व्यापारियों ने व्यापार स्थापित किया था इसके बाद ब्रिटिश अंग्रेजो ने इस देश के साथ व्यपार करना शुरू किया व् धीरे-धीरे अंग्रेजो ने 18 वी शताब्दी में इस देश को अपने अधिकार क्षेत्र में कर लिया.

6. गुयाना ने ब्रिटिश नियंत्रण से 26 मई 1966 को स्वतंत्रता प्राप्त की थी , और 23 फरवरी 1970 को आधिकारिक तौर पर गणतंत्र देश बन कर उबरा.

7. वर्तमान में Guyana देश में ईसाई धर्म,हिंदू धर्म, मुस्लिम धर्म के लोग अधिक संख्या में रहते हैं.

8. गुयाना देश में लम्बे समय से बोली जाने वाली आम भाषा अंग्रेजी है. इसके आलावा इस देश के लोग Guyanese Creole language भी बोलते है जो बहुत हद तक अंग्रेजी भाषा से मिलती जुलती है.

9. गुयाना को प्राचीन समय में Guianas नाम भी जाना जाता है और Guyana का हिंदी में शाब्दिक अर्थ होता है "जल की भूमि"

ये पढ़े :   Republic of Ghana ! घाना देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी

10. 1978 में Guyana में सबसे बड़ी सामूहिक आत्महत्या की गई थी, जिसमें 900 लोग मारे गए व् जिन में 300 बच्चे भी शामिल थे, ये सभी लोग धार्मिक पंथ के नेता जिम जोन्स के समर्थक थे.

Guyana Facts in Hindi
Guyana Flag

11. गुयाना के राष्ट्रीय ध्वज को Golden Arrow Head के नाम से जाना जाता है.

संस्कृति और परंपरा के बारे में रोचक तथ्य - Guyana Facts in Hindi (Culture and Tradition Facts)

Guyana Facts in Hindi
Guyana Facts

1. Guyana की संस्कृति में लकड़ी का बेहद महत्व है उदाहरण के तौर पर प्राचीन Guyana वासी लकड़ी के घर व् बस्तिया बनाकर रहते थे.

2. Guyana की प्राचीन ईमारत St. George's Anglican Cathedral लकड़ी की बनी ईमारत है व् यह ईमारत दुनिया की सबसे ऊंची लकड़ी की संरचनाओं में से एक है जिसे आज हजारो सैलानी देखने आते है.

3. Guyana के समुंद्री तटों पर रहने वाले लोगों का प्रमुख व्यवसाय समुंद्र पर निर्भर है. यह लोग मछली, समुद्री झींगा इत्यादि का शिकार कर Sea Food मार्केट में बेचते हैं.



4. Guyana के लोग भोजन के लिए सब्जियां, फल, खाना पकाने के तेल, चीनी, मछली, मांस, रम और चावल इत्यादि का भरपूर मात्रा में उपयोग करते है

5. गुयाना की संस्कृति में नाच गाना व् प्रत्येक त्यौहार को धूमधाम से मनाना प्रमुख है. यह लोग हर त्योहार को नाच गाकर व् आपस में खुशियां बांट पर बनाते हैं.

6. Guyana में ईसाई धर्म का क्रिसमस, हिंदू धर्म की दिवाली-होली, व् मुस्लिम धर्म की ईद सभी गुयाना वासी जातीय भेदभाव भूल कर आपस में मिलजुल कर मनाते हैं.

7. गुयाना वासियों की आय का प्रमुख साधन कृषि व समुंद्र पर निर्भर है.

8. गुयाना में हिन्दू व् मुस्लिम जाति के लोगो का आपस में विवाह करना आम बात है.

9. Guyana की संस्कृति में बच्चों की शिक्षा पर अधिक बल दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर Guyana में मां बाप बच्चों को साक्षर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

10. Guyana में समलैंगिक विवाह पूरी तरह अवैध है. अगर कोई व्यक्ति इस गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है या समलैंगिक विवाह करने वाले लोगो पर अगर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें कानून के तहत उम्रकैद की भी सजा दी जा सकती है.

ये पढ़े :   Kol Rebellion ! ब्रिटिश सरकार के खिलाफ किया गया एक सफल विद्रोह - कोल विद्रोह से जुड़ी संपूर्ण जानकारी


11.गुयाना को कैरेबियन क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है क्योंकि सांस्कृतिक रूप से यहां अधिक कैरिबियन लोग रहते है.

12. Guyana में कई देशों के नागरिकों को प्रवेश करने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होती. इनमें ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, बेल्जियम, इटली, जमैका, स्विट्जरलैंड, स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस और कई अन्य देश शामिल हैं.
Guyana Map
Guyana Map

13. Guyana में विश्वविद्यालय की स्थापना 1963 में हुई थी. यह वह स्थान भी है जहाँ कई प्रतिष्ठित विद्वानों और पेशेवरों ने अध्ययन किया है.

14. वर्तमान में Guyana में केवल एक विश्वविद्यालय है और उच्च शिक्षा स्थानीय लोगो के लिए बहुत महंगी है.

15. इस देश के कई हिस्सों में Spanish, Portuguese, Creole, Amerindian भाषाएं भी बोली जाती हैं.
16. गुयाना की आधिकारिक मुद्रा Guyanese Dollar है. लेकिन इस देश में अमेरिकन डॉलर भी चलता है.

17. गुयाना का सबसे बड़ा शहर Georgetown है जोकि देश की राजधानी भी है. Georgetown में लगभग 235,017 लोग निवास करते है.

18. गुयाना का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है "one people, one nation, one destiny " जिसका हिंदी में अनुवाद है "एक व्यक्ति, एक राष्ट्र, एक भाग्य" .

19.  गुयाना का राष्ट्रीय पक्षी Hoatzin है. जोकि दिखने में रंग बिरंगा व् मोर के जैसा प्रतिक होता है.

20. Guyana का राष्ट्रीय खेल Cricket है, इस देश के खिलाडी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बनते है.

ये पढ़े :   Tribes of Bastar ! बस्तर की जनजातियों से जुडी रोचक जानकारी

21. 2007 के क्रिकेट विश्व कप में, गुयाना ने क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी.

22. Guyana में आप रेल यात्रा नहीं कर सकते क्युकि इस देश में रेल मार्ग नहीं है. देश के लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने के लिए मिनी बस का सहारा लेना पड़ता है.

23. गुयाना का सबसे बड़ा त्योहार Mashramani है. जोकि गुयाना के गणतंत्र देश बनने के समान में मनाया जाता है.इस त्यौहार को मनाने के लिए हजारो लोग परेड करते है, नाचते गाते है व् तरह तरह के व्यंजनों का लुफ्त उठाते है.

 अर्थव्यवस्था के बारे में रोचक तथ्य - Guyana Facts in Hindi (Economy Facts)

Guyana Facts in Hindi
Guyana Economy Facts

1. Guyana की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है.जिसमें चावल, चीनी, झींगा मछली, रम इत्यादि को रखा गया है.

2. New Amsterdam और Georgetown  देश के दो मुख्य वाणिज्यिक केंद्र हैं. देश की अधिकांश अर्थव्यवस्था इन दो शहरो पर खड़ी है.

3. Guyana से विभिन्न देशो में चीनी व् रम का सर्वाधिक निर्यात होता है.

4. 2018 के अनुसार गुयाना की प्रति व्यक्ति GDP $ 8,300 डॉलर थी.

5. 2018 के अनुसार गुयाना ने निर्यात $1.474 बिलियन डॉलर व् आयात 1.776 बिलियन डॉलर का किया था.

6. Guyana जैविक रूप से बहुत समृद्ध है व् इसके जैविक विस्तार के कारण 1999 से अब तक काफी आर्थिक विकास हुआ है.

7. गुयाना में एक बड़ा उद्योग समूह बलाटिया का उत्पादन करता है जो प्राकृतिक लेटेक्स से तैयार होता है, जिसका उपयोग क्रिकेट गेंदों को बनाने के लिए किया जाता है.

भूगोल के बारे में रोचक तथ्य - Guyana Facts in Hindi (Geography Facts)


Guyana Facts in Hindi
Guyana Geography Facts in Hindi


1. Guyana के तीन मुख्य भौगोलिक क्षेत्र हैं. जिस में एक नीचा तटीय मैदान है, दूसरा सावन क्षेत्र है, और तीसरा पर्वतीय क्षेत्र है.

2.  Uruguay (176,215 वर्ग किमी) और Suriname (163,821 वर्ग किमी) के बाद, Guyana (214,970 वर्ग किमी) दक्षिण अमेरिका पर तीसरा सबसे छोटा देश है.

3. गुयाना में पाई जानें वाली नदियों में 4 प्रमुख नदिया है, जिनके नाम व् लम्बाई इस प्रकार है : The Essequibo River (1,010 kilometer) , the Courantyne River (724 kilometer) , The Berbice  (595 kilometer), the Demerara (346 kilometer) लंबी है.

4. Guyana का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा वनो व् जंगलो से ढका हुआ है. इस क्षेत्र में, 60% हिस्से को प्राथमिक वन माना जाता है.

5. गुयाना के अधिकांश एरिया में उष्णकटिबंधीय वर्षावन पाए जाते है.

6. गुयाना में वर्षावनों के कुछ जंगल इतने घने है क़ि इन जंगलो में आज तक कोई भी मनुष्य नहीं जा पाया है. बेयर ग्रिल्स भी नहीं
Guyana Facts in Hindi
The Kaieteur Falls

7. दुनिया का सबसे बड़ा एकल झरना जिसे The Kaieteur Falls के नाम से जाना जाता है की कुल लंबाई 251 मीटर है और यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली झरनों में से है, जिसकी औसत जल प्रवाह दर 663 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड है.

8. Kaieteur Falls, क़ि ऊंचाई नियाग्रा फॉल्स की ऊंचाई का 5 गुना अधिक है.

9. गुयाना का उच्चतम बिंदु Mount Roraima है जिसकी ऊंचाई  2,810 मीटर के लगभग है. यह वेनेजुएला और ब्राजील से घिरा हुआ है.

10. गुयाना में पर्वतो में सबसे अधिक वर्षा वाला पर्वत Maverick Rock है. जिस पर हर दिन बारिश होती रहती है.

ये पढ़े :   आखिर क्यों कहाँ जाता है तोते को एक समझदार पक्षी - रंग बिरंगे पक्षी तोते से जुड़े रोचक तथ्य

11. गुयाना में बरसात का मौसम दो बार आता है. उदाहरण के तौर पर मई से मध्य अगस्त पहला व् मध्य नवंबर से मध्य जनवरी दूसरा बरसाती मौसम होता है.

12. गुयाना में बरसात के मौसम में बाढ़ का खतरा निरंतर बना रहता है.

13. गुयाना में औसत तापमान 75 से 87 डिग्री फ़ारेनहाइट के बीच होता है.

14. Mount Ayanganna पर्वत Mount Roraima के बाद गुयाना का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है

15. गुयाना में हर साल होने वाली वर्षा का औसत 91 MM होती है.

16. गुयाना का कुल क्षेत्रफल 214,969 वर्ग किमी है.

17. गुयाना में पौधों की लगभग 8000 प्रजातियां हैं, जिनमें से कुछ प्रजातियां दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती है.

18. गुयाना में अमेरिका महाद्वीप में पाई जानें वाली सबसे बड़ी सोने की खान है. जिसे Omai gold mine के नाम से जाना जाता है.

19. गुयाना में वनों की कटाई की दर बेहद कम है, और 2012 में गुयाना को अपने वर्षावन संरक्षण प्रयासों के लिए $ 45,000,000 का इनाम मिला था

गुयाना से जुड़े कुछ अनोखे रोचक तथ्य - Amazing Guyana Facts in Hindi


1. गुयाना का Venezuela और Suriname देशों के साथ  क्षेत्रीय विवाद है.

2. गुयाना देश में प्राचीन समय के दौरान कृषि नाममात्र क़ि जाती थी क्युकि इस देश क़ि प्राचीन भूमि बंजर थी.

3.WHO के द्वारा, गुयाना को श्रीलंका के बाद दुनिया भर में प्रति व्यक्ति आत्महत्याओं में दूसरा स्थान प्राप्त है.

4. हाल के वर्षों में, Guyana में पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं विश्वविद्यालय में भाग ले रही हैं. महिलाएं अब विक्रेताओं, नर्सों, शिक्षकों, सिविल सेवकों, बाजार विक्रेताओं, किसानों और क्लर्कों जैसे विभिन्न कार्यों को करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

5. Guyana में दूसरे देशो के लोगो के लिए रहना व् काम करना बेहद महंगा है.इस देश में जीवन में काम आने वाली रोजमर्रा क़ि वस्तुओ के दाम बेहद अधिक है.

6. Guyana के लोगो को शिल्पकला में महारत हासिल है व् ये लोग पेंटिंग, पर्स, सन हैट, पोशाक गहने और कई अन्य सामान हाथो क़ि कारीगरी से बना कर बेचते है.

7. Guyana का राष्ट्रीय फूल Victoria Water Lilly है, जिसे रानी विक्टोरिया के नाम पर रखा गया था.

8. Guyana में सबसे प्रसिद्ध पेय प्रदार्थ Mauby है और इसे पेड़ की छाल से बनाया जाता है.

9. गुयाना के लोगो क़ि लोकप्रिय शराब Dark rum है. जिसे गुयाना वासी बड़े चाव से पीते है.

10. Guyana का राष्ट्रीय पशु Jaguar है. जिसे Felis Panter के नाम से भी जाना जाता है.

ये पढ़े :  Top 5 Hill Stations ! भारत के 5 सबसे खूबसूरत पहाड़ी टूरिस्ट स्थल

11. Guyana क़ि शिक्षा प्रणाली ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली पर आधारित है.

12. Guyana की उपज का लगभग 85% समान यूरोप को निर्यात किया जाता है.

13. Guyana के लोगो को भारतीय भोजन बेहद पसंद है. इसी कारण गुयाना में कई भारतीय रेस्ट्रोरेंट है जो भारतीय खाना बनाते व् खिलाते है.

14. गुयाना में आम बीमारियों में सर्वाधिक मलेरिया का प्रकोप रहता है. क्युकि इस देश के सार्वजानिक स्थलों का जल दूषित रहता है.


15. Guyana देश का सबसे बड़े हॉस्पिटल का नाम Georgetown Public Hospital है. हालांकि, अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं अभी भी बुनियादी हैं और इनमें सुधार की जरूरत है.

16. वर्तमान में गुयाना क़ि जनसँख्या 737,718 है.

17. गुयाना की जनसंख्या का 35% गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो का है.

नोट : अगर आपको "गुयाना देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी / Guyana Facts in hindi " लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

ये भी जानें :  

इस मकबरे में गूँजती है सात बार आवाज - जानें गोल गुम्बद से जुडी रोचक जानकारी

थार मरुस्थल से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य - यहाँ मिलती है इस दूध कि चाय

वियतनाम युद्ध से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य

No comments:

Post a Comment