जानें घाना देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी / Ghana Facts in Hindi
Ghana in Hindi |
Republic of Ghana वास्तव में एक परिपूर्ण देश (Ghana Facts in Hindi) की श्रेणी में आता है. घाना देश के लोगो का रहन सहन , व्यवहार , नाच गाना, इस देश की खुशहाली की और इशारा करते है.
घाना गणराज्य का इतिहास - Republic of Ghana History
Ghana Facts in Hindi |
1. घाना को पहली बार 1470 में पुर्तगाली व्यापारियों द्वारा खोजा गया था.
2. घाना शब्द का अर्थ Soninke भाषा में "Warrior King" होता है व् इसका हिंदी में अनुवाद "योद्धा राजा" है.
3.घाना ब्रिटिश सरकार से West Africa में स्वतंत्रता हासिल करने वाला पहला देश था.
4. इस देश का पुराना नाम वागडुगु पश्चिम अफ्रीका के मध्ययुगीन साम्राज्य के नाम पर रखा गया था व् इस सम्राज्य का नाम वागडुगु था.
5. घाना में रहने वाले कुछ लोगों के बारे में माना जाता है कि उनके पूर्वजों का संबंध मध्ययुगीन घाना से था, खासकर उत्तरी क्षेत्र के लोग मध्युगीन घाना वासी है.
6. 19 वी शताब्दी में घाना को Gold Coast के नाम से भी जाना जाता था. उदाहरण के तौर पर 1957 से पहले अंकोबरा और वोल्टा नदियों के किनारे की गई सोने की खोज व् बहुतायत में सोने की उपलब्धता के कारण इस देश को Gold Coast के रूप में जाना जाता था.
7. घाना में बहुतायत में सोने की उपलब्धता के कारण इस देश पर कई समृद्ध देशो की नजर थी. उदाहरण के तौर पर पुर्तगाली व् ब्रिटिश सरकारे इस देश के सोने को प्रचुर मात्रा में हथियाना चाहती थी.
8. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, शिक्षित घानावासियों ने यह सोचा था कि उन्हें भी अपने देश की स्वतंत्रता के लिए कदम उठाने चाहिए व् घनवासियो में इस सोच के साथ ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता हासिल करने की अलग जगी.
9. वर्ष 1945 में, Manchester में Kwame Nkrumah के नेतृत्व की की गई एक बैठक के दौरान, स्वतंत्रता के संदर्ब में गंभीर चिंताओं को Pan-African नामक शब्द से दर्शाया गया था.
10. 6 मार्च 1957 के दिन घाना ने ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता हासिल की थी व् देश के पहले राष्ट्पति Kwame Nkrumah बने.
संस्कृति और परंपरा के बारे में रोचक तथ्य - Facts about culture and tradition in Ghana
Ghana Facts |
1. Ghana में कई प्राचीन जनजाति निवास करती हैं जो मुख्य रूप से प्राचीन संस्कृति को आज भी अपने में समेटे हुए हैं. उदाहरण के तौर पर यह जनजातियां प्राचीन नाच गाना, प्राचीन रस्मो रिवाज, व प्राचीन रहन-सहन को आज भी निर्वाह कर रही है
2. प्राचीन समय में घाना एक राष्ट्र के रूप में तीन अलग-अलग जातियों में विभाजित था. जैसे की Royals, Commoners, and Slaves इत्यादि. Royals का अर्थ उन लोगो से था जिनका शासन इस देश चलता था. Commoners वे लोग थे जो प्राचीन घाना में इज्जत से रहते थे लेकिन मध्यम श्रेणी के लोगो में आते थे व् Slaves का संबंध गुलाम जाति से था.
3. वर्तमान में Republic of Ghana में गुलामी को अवैध कर दिया गया है और वर्तमान घाना में सदियों से चली आ रही ग़ुलामी प्रथा का अब अंत हो चूका है.
4. Ghana में प्राचीन समय से एक से अधिक विवाह का चलन है जो आज भी बरसतूर जारी है. घाना के आम लोग एक से अधिक विवाह कर सकते है लेकिन धन के लिए एक से अधिक पत्नियों से शादी करना समाज में अनिवार्य नहीं है और न ही समाज के शक्तिशाली सदस्यों के लिए आरक्षित है.
ये पढ़े : अर्जेंटीना के लोगों ने किए हैं यह गजब कारनामें - जानें अर्जेंटीना से जुड़े अजब-गजब तथ्य
5. घाना में बहुविवाह को कानूनी सरंक्षण प्राप्त है और घाना वासियो को एक से अधिक पत्निओ के साथ किसी भी तरह की समस्या नहीं है.
6. घाना में विधवा स्त्रियों का विवाह पति के भाई के साथ कर दिया जाता है. जिस से विधवा हुई स्त्री के बच्चों को भी सरंक्षण प्राप्त हो जाता है व् उसके बच्चो की अच्छी देखभाल हो जाती है.
7. एक विधवा अपने पति के गुजरने के बाद एक वर्ष की अवधि के लिए काले रंग का एड्रिंका कपड़ा पहनती है.
Ghana Map |
8. Ghana की संस्कृति में भी अतिथि देवो भव: का आदर है. उदाहरण के तौर पर घाना के लोग मेहमान नवाजी में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ते व् मेहमानो को अच्छे भोजन, रहन सहन व् अच्छे शिष्टाचार के साथ-साथ सभी तरह का सम्मान दिया जाता है.
9. Ghana की संस्कृति और पारंपरिक मान्यताओं में एक जातीय समूह से दूसरे समूह में भिन्नता पाई जाती है.
10. वर्तमान समय में विश्व में हो रहे समाजिक, व् धार्मिक परिवर्तनों में घाना भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है उदाहरण के तौर पर घाना भी अपनी पुरानी सभ्यताओं व धार्मिक मान्यताओं को समय के अनुसार बदल रहा है. उदाहरण के तौर पर अदिकांश घाना वासी वर्तमान में बहुविवाह से दुरी बना रहे है.
11. घाना देश में 40 से अधिक विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं परंतु इस देश के अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है.
12. घाना में लगभग 67% लोगों के द्वारा आम बोल-चाल में अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जाता है व् दूसरे नंबर पर Akan language घाना में सबसे अधिक बोली की जाने वाली भाषा है.
13. घाना गणराज्य में , फसलों की कटाई को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. घाना के लोग नाच - गाना इत्यादि समारोह कर फसलों की कटाई का उत्सव मनाते है.
14. इस देश के लोगो का पहरावा बेहद रंग-बिरंगा व् आकर्षित करने वाला होता है. यह लोग चमकीले वस्त्रो को पहनना अधिक पसंद करते है और इनके अदिकांश वस्त्र रेशम के बने होते है.
ये पढ़े : जानें मार्क जुकरबर्ग के जीवन से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य
15. घाना वासियो को नाच - गाना व् वाद यंत्र बजाना बेहद पसंद है. ये लोग ड्रम, ढोल इत्यादि बहुत बचाते है. घाना के लगभग सभी घरो में वाद्ययंत्र जरूर होते है.
16. Ghana में ईसाई और मुसलमान के साथ-साथ कुछ अन्य स्थानीय धर्म भी हैं.
अर्थव्यवस्था के बारे में रोचक तथ्य - Amazing Ghana Economy Facts in Hindi
Ghana Economy Facts in Hindi |
1. Ghana अपनी उच्च जनसंख्या वृदि दर के कारण गरीबी से जूझ रहा है व् देश के उत्तरी इलाको में सर्वाधिक गरीब लोग निवास करते है.
2. Ghana की जनसंख्या वृद्धि दर 2.2% (2017) है.
3. वर्तमान में घाना अफ्रीका के अन्य देशों की तुलना में घाना में कुल मिलाकर गरीबी दर घट रही है. यह देश MDGs (Millennium Development Goals) की बैठक में अफ्रीका में अग्रणी देश माना जाता है.
4. घाना की पिछले दो वर्षों में मुद्रास्फीति के कारण आर्थिक विकास की दर सुस्त रही है.
5. घाना की GDP 37.86 बिलियन डॉलर के लगभग है.
6. 2018 के अनुमान के अनुसार प्रति पूंजी GDP 4,600 डॉलर रही है.
7. घाना गणराज्य की कृषि देश की GDP का 19.5% हिस्सा है.
8. Ghana देश ने 2017 में 90 मीट्रिक टन सोने का उत्पादन किया था, यह सोना उत्पादन में दुनिया में 11 वें स्थान पर है.
9. Ghana दुनिया में कोको बीन्स का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है. इस देश में cocoa beans की बहुतायत में खेती की जाती है.
10. इस देश के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर रहते है. ये लोग cocoa beans , गन्ना इत्यादि की सर्वाधिक खेती करते है.
ये पढ़े : जानें दुबई से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य
11. 2007 में घाना के तट पर तेल की खोज की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप सोना, तेल, और कोको ने देश में आर्थिक उछाल ला दिया.
12. Ghana में साक्षरता का स्तर उच्च स्तर पर है, जिसमें घाना के 76.6% लोग पढ़े लिखे है
13. वर्तमान में घाना सरकार बाज़ारों में नियमन पर अधिक प्रयास के साथ बाजारों की समृद्धि को लेकर विभिन्न उपायों को खोजने में लगी हुई है.
14. घाना सरकार द्वारा विदेशियों को देश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
भूगोल के बारे में रोचक तथ्य - Amazing Geography Facts about Ghana
Ghana Geography Facts in Hindi |
1. विश्व की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील घाना में पाई जाती है.Lake Volta कुल क्षेत्रफल का 3.6% में बनाई गई थी.
2. घाना के Kakum National Rainforest वन में 650 से अधिक तितली प्रजातियाँ पाई जाती हैं.
3. घाना के Mole National Park में पक्षियों की 250 से अधिक प्रजातियों को देखा जा सकता है.
4. Elmina Castle घाना का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है जोकि sub-Sahara Africa की सबसे पुरानी यूरोपीय इमारत है.
5. इस ईमारत को देखने हर साल हजारो Tourist देश - विदेश से घाना आते है.
6. उत्तरी और दक्षिणी घाना में मौसम व् ऋतू एक समय में भिन्न भिन्न हो सकती है. उदाहरण के तौर पर उत्तर में, वर्षा ऋतु अप्रैल से अक्टूबर तक चलती है व् दक्षिण में, बरसात का मौसम अप्रैल से जून तक और फिर सितंबर से अक्टूबर तक रहता है.
ये पढ़े : Top 5 Hill Stations ! भारत के 5 सबसे खूबसूरत पहाड़ी टूरिस्ट स्थल
7. घाना के जंगल cobra व् puff नामक जहरीले सांपो का स्थाई घर है. इन जंगलो में अजगर सहित अन्य प्रजाति के सांप भी निवास करते है.
Ghana Facts in Hindi |
8. Wli Waterfalls घाना का सबसे ऊंचा झरना है. वास्तव में, यह पश्चिम अफ्रीका का भी सबसे ऊंचा झरना है.
9. समूर्ण घाना में ऊँचे नीचे इलाको के साथ पहाड़ी क्षेत्र की पाए जाते हैं.
10. घाना देश की सबसे पुरानी मस्जिद लाराबांगा मस्जिद है जिसे देखने हर साल हजारो सैलानी आते है.
घाना गणराज्य से जुड़े कुछ अनोखे रोचक तथ्य - Republic of Ghana Facts in Hindi
Ghana Facts in Hindi |
1. घाना में 6 साल की उम्र में बच्चे को स्कूल में भर्ती करा दिया जाता है. स्कूली बच्चे छुट्टी के बाद नाच गाना व खेल खेलना इत्यादि पसंद करते हैं.
2. Ghana में उगाई जाने वाली मुख्य नकदी फसल कोको है.
3. Ghana में सभी व्यंजनो में मुख्य रूप से मिर्च और लाल मिर्च के साथ मसालों का उपयोग नहीं होता है.
4. घाना पश्चिम अफ्रीका में कुमासी में सबसे बड़ा ओपन-एयर मार्केट होने का दावा करता है जिसे केजेटिया बाजार के नाम से जाना जाता है, जहां लोग कपड़ों की खरीदारी करने जाते हैं.
Ghana Flag |
5. घाना के झंडे में लाल, सुनहरे और हरे रंग की धारियाँ हैं, जिसके बीच में एक काला सितारा है. लाल रक्तपात का प्रतिनिधित्व करता है, सोना देश के औद्योगिक खनिजों के लिए खड़ा है, हरा घास के मैदानों का प्रतिनिधित्व करता है, और काला सितारा लोगों का प्रतीक है.
6. घाना के पारंपरिक घाना के व्यंजनों में वाकेई शामिल है, जो बीन्स, चावल, मछली, अंडे, स्पेगेटी, और तला हुआ चिकन, और जोलोफ चावल, जो चावल की चटनी और अन्य सामग्री के साथ मिश्रित चावल के साथ बनाया जाता है.
7. घाना के कई पारंपरिक व्यंजनों में भी पौधों का उपयोग किया जाता है.
ये पढ़े : कोमोडो ड्रैगन से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य - ये है विश्व की सबसे बड़ी छिपकली
8. फुटबॉल घाना देश का सबसे लोकप्रिय खेल है. घाना की ब्लैक स्टार फुटबॉल टीम दुनिया भर में अपनी उपलब्धियों के लिए जानी जाती है
9. The Global Peace Index अफ्रीका में सबसे शांतिपूर्ण देशों में से एक के रूप में घाना को रैंक करता है.
10. संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान का जन्म घाना में हुआ था.
11. लोकगीत और पॉप संगीत Ghana की संस्कृति के लोकप्रिय पहलू हैं. ड्रम, तुरही, बांसुरी, और ताल वाद्य यंत्र अक्सर संगीत बनाने के लिए उपयोग किए जाते हैं.
12. क्रिसमस पर घर-घर जाकर और पारंपरिक लोकगीतों पर आधारित गीत गाकर बच्चे इस परंपरा में शामिल होते हैं.
13. घाना देश के दक्षिणी भाग में हर साल हिरण शिकार उत्सव आयोजित किया जाता है. जिसके फलस्वरूप हिरन का शिकार कर लाने वाले व्यक्ति व् उसके समुदाय का आदर सम्मान किया जाता है.
14. Ghana में कुल 6 राष्ट्रीय उद्यान है.
नोट : अगर आपको "घाना देश से जुड़े रोचक तथ्य व् पूरी जानकारी / Ghana Facts in Hindi" लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करे.
ये भी जानें :
No comments:
Post a Comment