Breaking

पिता का साया कब काम आया - जब एक बच्चे ने अपनी माँ से पूछा ! Heart Touching Father Poetry

पिता का साया कब काम आया - जब एक बच्चे ने अपनी माँ से पूछा


Heart Touching Father Poetry
पिता एक ऐसा जिवंत एहसास जो अपनी संतान से खुद से ज्यादा प्यार करता है. लेकिन वो प्यार कुछ मजबूरियों के बीच छिपा होता है जिसे चंचल संतान देख नहीं पाती और माँ से पूछ लेती है "पिता का साया कब काम आया"


जी हां दोस्तों , आज की हमारी पोएट्री इसी एक लाइन पर लिखी गई है. जिसमे आज हम उन बच्चो को अपनी पोएट्री के जरिए पिता का अपने बच्चों के प्रति बेपनाह प्यार दर्शा रहे है. तो चलिए पढ़ते है



पिता का साया कब काम आया ?

Heart Touching Father Poetry

जब तूने बोलना सीखा.
वो तोतली जबान पर प् प् प् नाम आया.

अपनी ऊँगली पकड़ा कर
जिसने चलना सिखाया.


वो तेरी जिद पूरी होने पर
जब तूने सुकून पाया... पिता का साया यहाँ काम आया.


Heart Touching Father Poetry


जिसने तुझे किताबो से मिलाया.
जिसने तुझे कम आमदनी में पढ़ाया.

जिसने तेरे जीवन की नीव को
अपने कंधो पर उठाया....पिता का साया यहाँ काम आया.

Heart Touching Father Poetry

तेरी वो ख़राब सेहत में,
जिसने ने गले से लगाया.

जिसने तेरा हौसला बढ़ाया.
जिसने तुझे फिर से स्वस्थ बनाया... वो पिता का साया यहाँ काम आया.



Heart Touching Father Poetry

तेरा पहले कदम चलने में..
तेरे रोने से लेकर हॅसने में..
तेरे जीवन में सफल होने में..
तेरे आज में व् बीते कल में..
तेरे जीवन के हर पल में..


वो पिता का ही साया था जो काम आया था.....
वो पिता का ही साया था जो काम आया था....



Writer : Aashish

नोट : अगर आपको पिता के ऊपर लिखी कविता 'पिता का साया कब काम आया - जब एक बच्चे ने अपनी माँ से पूछा ! Heart Touching Father Poetry' पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर व् हमें फॉलो करे. आप कमेंट के जरिये जरूर बताए आपको यह Poetry कैसी लगी.

ये भी जानें 

माँ एक शब्द नहीं - एक एहसास है जो साथ साथ चलता है !

समुंद्री लहरें और एक तिनके की कहानी - MOTIVATIONAL STORY



No comments:

Post a Comment