Breaking

ये जीव है सांप का सबसे बड़ा दुश्मन - नेवलों से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य

जानें नेवलों से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य / Mongoose Facts in Hindi


Mongoose Facts in Hindi
Mongoose Facts in Hindi
नेवला जिसे सांप का जानी दुश्मन कहाँ जाता है विश्व के लगभग सभी देशो में पाया जाने वाला जानवर है. यह जीव दिखने में बड़े चूहे जैसा होता है लेकिन एक नेवला (Mongoose Facts in Hindi) सांप को भी मार सकता है.

आमतौर पर भारत के गांव में पाए जाने वाले इस जीव को न्योल, नेवला , घुस इत्यादि नामो से जाना जाता है.

नेवेले से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य - Mongoose Facts in Hindi

Mongoose Facts in Hindi
Mongoose Facts in Hindi

1. नेवेले को यु ही नहीं सांप का दुश्मन कहाँ जाता है. उदाहरण के तोर पर जब भी नेवला व् सांप आमने सामने आते है इन दोनों जीवो में भीषण युद्ध छिड़ जाता है. जिसका अंत सांप के जख्मी होने या मर जाने के बाद ही होता है.

2. नेवले को अंगेजी भाषा में Mongoose के नाम से जाना जाता है.

3. विश्व में अब तक नेवेले की कुल 30 प्रजातियों को खोजा जा चूका है. जिन में से कुछ प्रजातियां दिन के समय शिकार करती है व् कुछ प्रजातियों को रात के समय शिकार करते देखा गया है.

4. मादा नेवलों का गर्भकाल लगभग 60 दिनों का होता है व् मादा नेवला (Mongoose) एक बार में 3 से 4 बच्चो को जन्म देती है.

5. क्या आप जानते है एक स्वस्थ नेवले की आयु 6 से 10 साल तक की होती है.

6. नेवेले का बच्चा जन्म के समय अँधा पैदा होता है अर्तार्थ जन्म के समय नेवेले के बच्चे को दिखाई नहीं देता परंतु जैसे ही यह 2 हपते का होता है इन्हे दिखाई देना शुरू हो जाता है.

7. जन्म के समय स्वस्थ नेवलों के बच्चों का वजन 25 से 28 ग्राम तक होता है.

8. जन्म के समय नेवलों के बच्चे के शरीर पर एक भी बाल नहीं होता

9. क्या आप जानते है अदिकांश नेवेले अपना घर नहीं बनाते बल्कि यह चूहे- खरगोश आदि के छोड़े हुए घरो में रहते है.

Mongoose Facts in Hindi (10 to 23)

10. आपको जानकर हैरानी होगी नेवेले 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते है.

11. नेवला माँसाहारी जीवो की श्रेणी में आने वाला जीव है और यह भोजन के लिए छोटे मोठे कीड़े मोकोडो से लेकर सांप तक को खा जाते है.

12. नेवलों की लंबाई 8 से 26 इंच तक होती है. यह 6 से 18 इंच तक ऊँचे होते है. और इनका वजन 500 ग्राम से 5 किलो तक होता है.

13. नेवला एक ऐसा जीव है जो साधारण रूप से दूसरों पर हमला नहीं करता  अपितु जब भी इसे दूसरे जीव से खतरा महसूस होता है तब ही यह आक्रमण की मुद्रा में आता है.

14. आपको जानकर हैरानी होगी बहुत से पशु विज्ञानिको ने नेवेले पर कई वर्षो तक रिसर्च की है लेकिन फिर भी वह नेवले की भाषा को नहीं समझ सके.

15. नेवले को समतल इलाको से ज्यादा पहाड़ी इलाको में रहना पसंद है. क्युकी पहाड़ी भूमि पर नेवला अधिक शिकार कर सकता है

16. आपको जानकर हैरानी होगी नेवला ठीक इंसानो की तरह अंडे को खाता है यह पहले पथर मार कर अंडे को फोड़ता है और फिर इसे ग्रहण करता है.

17. नेवला एक समाजिक प्राणी है जोकि समूह में रहना पसंद करता है. नेवेले के झुंड में 50 ये इस से अधिक नेवेले हो सकते है.

18. नेवले के झुण्ड को पेक्स के नाम से जाना जाता है.

19. क्या आप जानते है विश्व में पाए जाने वाले सबसे छोटे नेवेले का आकार मात्र 10 इंच होता है और इसका वजन लगभग 300 ग्राम होता है.

20. नेवेले के शरीर पर सांप के जहर का बेहद कम असर होता है. जिस कारण यह सांप को आसानी से मार देता है.

21. नेवला पुर्तीले जीवो की श्रेणी में आने वाला जानवर है और अपनी तेज निगाओ व् तेज शिकार के लिए जाना जाता है.

22. नेवेले के पंजे बेहद घातक होते है यह अपने पंजो के द्वारा ही अपने बच्चो व् अपनी रक्षा करता है

23. विश्व में पाया जाने वाला सबसे बड़े नेवेले का आकार लगभग 30 इंच का होता है व् इसका वजन 5 से 7 किलो तक हो सकता है. इस नेवले को सफ़ेद पूछ वाला नेवला कहा जाता है.

नोट : अगर आपको 'नेवलों से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य / Mongoose Facts in Hindi' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.

ये भी जानें : 


कंगारू में होती है गजब की खूबियाँ - जानें कंगारू से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य


इस जीव को कहते हैं समुंद्र की चलती फिरती बिजली - जानें इलेक्ट्रिक ईल से जुड़े रोचक तथ्य

तितली देख सकती हैं भविष्य - जानें तितली से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

No comments:

Post a Comment