जानें कपालमोचन सरोवर (यमुनानगर) से जुड़े रोचक तथ्य / Kapal Mochan Sarovar Facts in Hindi
भारत के कई धार्मिक स्थल हजारो साल के इतिहास को अपने में समेटे हुए है.इन्हीं धार्मिक स्थलों में से एक कपालमोचन स्थल है.हरियाणा राज्य के बिलासपुर( यमुनानगर जिला) में स्थित कपालमोचन सरोवर व् मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध है.. कपालमोचन सरोवर पर हर साल नवंबर में बड़ा मेला लगता है जहाँ लाखो कि संख्या में श्रदालु आते है व् पवित्र सरोवर में डुबकी लगाते है.
कपालमोचन सरोवर से जुडी रोचक जानकारी - Kapal Mochan Sarovar Facts in Hindi
1. कपालमोचन सरोवर से जुडी ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा कि रात में इस सरोवर में स्नान करने से पापो से मुक्ति मिल जाती है.
2. सतयुग में श्रीराम , भाई लक्ष्मण व् पत्नी सीता माता के संग पुष्पक विमान के द्वारा यहाँ पर आये थे व् कपालमोचन सरोवर में स्नान कर पाप (रावण के साथ किये गए युद्ध में हुई सैकड़ो हत्याओं का पाप) से मुक्ति पाई थी .
3. द्वापरयुग में श्री कृष्ण व् पांडवो ने भी इस सरोवर में स्नान कर पितृ ऋण से मुक्ति पाई थी.
4. कहाँ जाता है कपालमोचन सरोवर तीनो लोक के पापो से मुक्ति दिलाने वाला पवित्र सरोवर है.
5. कपालमोचन सरोवर को गोपाल मोचन और सोम्सर मोचन भी कहा जाता है.
6. क्या आप जानते है बिलासपुर जोकि प्राचीन समय में व्यासपुर के नाम से जाना जाता था का नाम महर्षि वेदव्यास जी के आश्रम व्यास के नाम पर पड़ा था.
7. प्राचीन व्यास आश्रम के उतर में पवित्र तीर्थ कपाल मोचन व् पश्चिम दिशा में सरस्वती मंदिर स्थित है.
8. आज का बिलासपुर प्राचीन समय में महाभारत के रचियता महर्षि वेदव्यास कि कर्मस्थली रही है.
नोट : अगर आपको 'जानें कपालमोचन सरोवर से जुड़े रोचक तथ्य - Kapal Mochan Sarovar Facts in Hindi' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.
ये भी जानें :
No comments:
Post a Comment