जानें आचार संहिता क्या है और इस से जुडी कुछ विशेष जानकारी / Information About Code of Conduct
आदर्श चुनाव आचार संहिता से अभिप्राय यह है कि यह भारतीय इलेक्शन कमिशन द्वारा राजनितिक दलों पर लगाई जाती है. आचार संहिता को (Model Code of Conduct ) के नाम से भी जाना जाता है. आचार संहिता लगने से सम्बंधित कुछ नियम बनाएं गए है. जिन्हें सभी राजनितिक दलों को पालन करना होता है अगर कोई राजनितिक दल इन नियमो के खिलाफ जाता है तो इलेक्शन कमिशन उन पर नियमो के अनुसार कार्यवाही कर सकता है.
आचार संहिता (आदर्श चुनाव आचार संहिता) से जुड़े नियम - Code of Conduct Related Information
1. आदर्श चुनाव आचार संहिता चुनाव कि तारीख कि घोषणा के साथ ही शुरू हो जाती है और अंतिम चरण के चुनाव कि समाप्ति पर ख़त्म हो जाती है.
2. आचार संहिता में सरकार लोक लुभावन घोषणाएं नहीं कर सकती.
3. इस समय के दौरान सरकार चुनावी फायदे के लिए सरकारी कामकाज का दुरप्रयोग नहीं कर सकती.
4. आचार संहिता में कोई भी राजनितिक व्यक्ति बड़ी मात्रा में नगदी लेकर नहीं घूम सकता.
5. कोई भी राजनितिक दल ऐसा कार्य नहीं कर सकते जिससे जाति, धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचे.
6. धार्मिक स्थानों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
7. सरकारी विमान, सरकारी गाड़ी इत्यादि सभी सरकारी वस्तुओ का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
8. आचार संहिता लगने के बाद सरकार के मंत्री भूमिपूजन व् शिलान्यास में भाग नहीं ले सकते.
9. आचार संहिता में राजनितिक दलों पर नजर रखने के लिए इलेक्शन कमिशन पर्यवेक्षक नियुक करता है.
10. आचार संहिता में रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक लाउडस्पीकर भी नहीं चलाया जा सकता है.
11. आचार संहिता में चुनावी अभियान में सड़क रैलियों के द्वारा सड़क को बंद नहीं किया जाना चाहिए.
12. अगर कोई राजनितिक व्यक्ति इन नियमो के खिलाफ जाता है तो चुनाव आयोग द्वारा उसे चुना लड़ने से रोकने से लेकर आपराधिक मुकदमा भी चलाया जा सकता है और जेल भी भेजा जा सकता है.
नोट : अगर आपको लेख 'आचार संहिता क्या है और आचार संहिता से सरकारी कामकाज पर क्या प्रभाव पड़ते है' पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर व् हमें फॉलो करे. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करे.
Nice article.. Thanks for share useful information
ReplyDeleteKya code of conduct se phle aye results valo ki appointment ho Sakti h
ReplyDeleteHo sakti hai
Delete