Breaking

गजब के रोचक रहस्य छिपे हैं इस खूबसूरत जीव में - जानें खरगोश से जुड़े रोचक तथ्य

खरगोश से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य / Amazing Rabbit Facts in Hindi

Amazing Rabbit Facts in Hindi
विश्व के खूबसूरत जीवों में से एक खरगोश, बेहद खूबसूरत व् चंचल जानवर है. विश्व के कई देशों में आमतौर पर पाया जानें वाला यह जीव दिखने में बेहद खूबसूरत व् छूने पर मकमल के जैसा महसूस होता है.खरगोश जंगली जानवर होने के साथ साथ पालतू जानवर (Rabbit Facts) भी कहलाता है क्युकि भारत समेत कई देशो में इस जानवर को पाला जाता है.

जी हां दोस्तों आज का हमारा लेख इसी खूबसूरत जीव (Rabbit Facts) के बारे में है. आज हम आपको खरगोश से जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले शायद ही कही पढ़े होंगे. तो देर न करते हुए चलिए जानते हैं.

खरगोश से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य ( Rabbit Facts in Hindi ) 

Amazing Rabbit Facts in Hindi

1. खरगोश स्तनपायी जीवों में आने वाला एक खूबसूरत जीव है और यह लेपोरीडी परिवार का सदस्य है.उदहारण के तौर पर चमगादड़ व् गधा भी स्तनपायी जीवो की श्रेणी में आने वाले जीव है

2. खरगोश सामाजिक जीवन व्यतीत करने वाले जानवरों की श्रेणी में आता है और यह अक्सर समाज बनाकर व् समूह में रहते हैं.

3. दुनिया के आधे से ज्यादा खरगोश उत्तरी अमेरिका में रहते है और यह जमींन में घर बनाकर रहते है जिन्हे आम भाषा में बिल कहाँ जाता है.

4. खरगोश के जमींन में बने बिलो के समुह को वारेन कहाँ जाता है
5. आपको जानकर हैरानी होगी खरगोश से उन भी प्राप्त की जाती है और इस उन का नाम अंगोरा उन होता है.

6. खरगोश के कान लगभग 4 इंच तक लंबे होते हैं और इनमें याद रखने की गजब की शक्ति होती है अर्थार्थ इनकी Memory Power कमाल की होती है.

7. क्या आप जानते है खरगोश का बच्चा पैदा होने के ग्यारह दिन बाद अपनी आंखे खोलता है और यह 14 दिन बाद अपने आप ही अपना भोजन खाने योग्य हो जाते है.

8. आपको जानकर हैरानी होगी जब खरगोश पैदा होता है तो उसके शरीर पर एक भी बाल नहीं होता.

9. खरगोश भोजन में फूल, फल, नट इत्यादि खाने वाला जीव है और यह शाकाहारी होते हैं.

10. एक स्वस्थ खरगोश के 2 साल में एक बार बाल जरूर गिरते है और नए बाल उग जाते है.

11. क्या आप जानते हैं खरगोश की अब तक केवल 8 प्रजातियों को ही खोजा जा चूका है जिनमे लोप प्रजाति विश्व में सबसे खूबसूरत प्रजाति मानी जाती है इस प्रजाति क खरगोश आम तोर पर सफ़ेद रंग के होते है और इनका रंग बहुत हद तक सफ़ेद बतख से मेल खाता है.

12. खरगोश का जीवनकाल लगभग 9 से 12 साल के बीच होता है और इन्हें भिन्न-भिन्न तरह की आवाज निकालने में भी महारत हासिल है.

नोट : अगर आपको ' जानें खरगोश से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक व् दिलचस्प तथ्य ( Rabbit Facts )' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.

ये भी जानें : 

कंगारू में होती है गजब की खूबियाँ - जानें कंगारू से जुड़े रोचक व् महत्वपूर्ण तथ्य 

जानें चालाक लोमड़ी से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य

जानें चमगादड़ से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

No comments:

Post a Comment