जानें ऐतिहासिक जैसलमेर किले से जुड़े दिलचस्प तथ्य / Amazing Jaisalmer Fort Facts in Hindi
राजस्थान की शान में सदियों से खड़ी ऐतिहासिक धरोहर जैसलमेर का किला (Jaisalmer Fort Facts) भारत ही नहीं अपितु विश्व भर में प्रसिद्ध है. वर्ल्ड हेरिटेज साइट की श्रखला में शुमार यह किला राजस्थान के प्राचीन इतिहास को अपने में समेटे हुए हैं.इस किले को देखने देश व् विदेश के सैलानी जैसलमेर आते है.जी हां दोस्तों आज का हमारा लेख इसी खूबसूरत किले (Jaisalmer Fort) से संबंधित है. आज हम आपको जैसलमेर किले से जुड़ी वे सभी रोचक व् दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले शायद ही कहीं पढ़ी होंगी. तो देर ना करते हुए चलिए जानते हैं.
राजस्थान की शान में खड़े जैसलमेर किले से जुड़े दिलचस्प तथ्य - Jaisalmer Fort Facts
1. जैसलमेर का किला संन 1186 में थार मरुस्थल की त्रिकूटा पहाड़ी के ऊपर बनाया गया था. इस किले का निर्माण राजपूत शासक रावल जैसल ने किया था.
2. इस किले को बनाने के लिए खूबसूरत पीले व सुनहरे रंग के पथरो का इस्तेमाल किया गया था.
3. क्या आप जानते है इस किले को Golden Fort या सोनार किला भी कहा जाता है. क्युकि दिन के समय सूरज की रौशनी में इस किले की दीवारे हल्के सुनहरे रंग की दिखती है.
4. आपको जानकर हैरानी होगी विश्व की प्राचीन किलेबंदी में यह किला प्रथम स्थान पर है. क्युकि इस किले की किलेबंदी विश्व की सबसे बड़ी किलेबंदी है.
5. यह किला 1500 फीट लंबा और 750 फीट चौड़ा व् 250 फीट ऊँचे पर्वत पर बना हुआ है. किले का तहखाना 15 फीट लंबा है
6. इस किले में एक तहखाना भी बना हुआ है जोकि 15 फ़ीट लम्बा है.
7. किले में एक शानदार जलनिकास सिस्टम भी प्राचीन समय से स्तापित है. जिसे घुट नाली के नाम से जाना जाता है. यह नाली बरसाती पानी को किले से बाहर निकालने के काम आती है.
8. इस किले में राजपूत बनावट शैली का इतिहास देख़ने को मिलता है.
9. यह किला सैलानियों के लिए सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक खुला रहता है जिसका प्रवेश शुल्क 50 रुपए है.
10. इस किले में एक भव्य लाइब्रेरी भी बनाई गई है जिसमे प्राचीन दुर्लभ किताबे व् कलाकृतिया रखी गई है.
11. आज भी जैसलमेर किले में सेकड़ो लोग रहते है इस किले के अंदर आपको बाजार, मनोरंजन के साधन इत्यादि देख़ने को मिल जायेगे.
नोट : अगर आपको 'जानें ऐतिहासिक जैसलमेर किले से जुड़े दिलचस्प तथ्य- Jaisalmer Fort Facts' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.
ये भी जानें
No comments:
Post a Comment