जानें मेंढक से जुड़े हैरान कर देने वाले अजब-गजब रोचक तथ्य / Amazing Frog Facts in Hindi
मेंढक एक ऐसा जीव है जो आपको गांव में, शहरों में, व् जंगलों में देखने को मिल जाता है. यह जीव अक्सर इंसानों के आसपास पाया जाता है. उभयचर वर्ग का यह जीव दिखने में बेहद खूबसूरत व् डरपोक किस्म का माना जाता है.जी हां दोस्तों आज का हमारा लेख इसी गजब ज़ीव को लेकर है. आज हम आपको मेंढक से जुड़े वे सभी रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले नहीं पढ़े होंगे. तो देर ना करते हुए चलिए जानते हैं.
मेंढक से जुड़े हैरान कर देने वाले अजब-गजब रोचक तथ्य
1. क्या आप जानते हैं मेंढक जमीन के इलावा पानी में भी पाए जाते हैं. अर्थात यह एक ऐसा जीव है जो जमीन और पानी दोनों में जीवित रह सकता है.
2. आपको जानकर हैरानी होगी मेंढक एकमात्र ऐसा जीव है जो वातावरण के हिसाब से अपने शरीर का तापमान घटा या बढ़ा सकता है.
3. क्या आप जानते हैं गर्मी के मौसम में मेंढक अक्सर जमीन के ऊपर व् बहुत ठंड के मौसम में अत्यधिक ठंड से बचने के लिए यह जमीन के अंदर बिलो में रहते हैं. और यह जमीन के अंदर कई दिनों तक बिना खाए पिए रह सकते हैं.
4. पानी में रहने वाले मेंढक की आयु जमीन पर रहने वाले मेंढक से अधिक होती है
5. आपको जानकर हैरानी होगी मेंढक की प्रजाति में सबसे छोटे मेंढक का आकार लगभग 9.8 मिलीमीटर के करीब होता है.
6. दुनिया में पाए जाने वाला सबसे जहरीला मेंढक GOLDEN DARK FROG है.
7. मेंढक एक ऐसा जीव है जो आपको ठंडे स्थानों से लेकर गरम स्थानों, वर्षावन, समुंदरी इलाकों अर्थात सब जगह पर देखा जा सकता है.
8. क्या आप जानते हैं मेंढक के पिछले पैर अगले पैरों से बड़े होते हैं. ऐसा मेंढक की शारीरिक रचना के कारण हुआ है. क्योंकि इनके पिछले पैर इन्हें कूदने में मदद करते हैं. जिस कारण प्रकृति ने इन्हे अगले पैरों से बड़ा बनाया है.
9. क्या आप जानते हैं अब तक का सबसे लंबा मेंढक पक्षिम अफ्रीका में पाया गया था जोकि लगभग 1 फुट का था.
10. आपको जानकर हैरानी होगी मेंढक एक ऐसा जीव है जो अपनी त्वचा का इस्तेमाल पानी पीने के लिए करता है अर्थात यह अपनी त्वचा के द्वारा जल ग्रहण करते है.
11. नर मेंढक मादा मेंढक से आकार में छोटे होते हैं
12. आप जानते हैं मेंढको कि अब तक कुल 5000 से अधिक प्रजातियों को खोजा जा चुका है.
13. मेंढक अपनी लंबाई से 20 गुना अधिक लंबी छलांग लगा सकते हैं.
14. विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा मेंढक मात्र 9.8 मिलीमीटर का होता है.
15. क्या आप जानते है मेंढकों की कुछ ऐसी प्रजातियां भी पायी जाती हैं जिनके सिर पर सींग होते हैं.
16. एक स्वस्थ मेंढक का जीवन काल 10 से 12 वर्षों का होता है.
17. दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक गोलियथ मेंढक है जिसका वजन साढ़े तीन किलो तक और यह लगभग 32 सेंटीमीटर तक लम्बा हो सकता है.
18. मेंढक पानी में रह सकते हैं लेकिन यह समुन्द्र में नहीं रह सकते.
19. आपको जानकर हैरानी होगी दक्षिण अफ्रीका में ब्राई नसल का मेढक सात फुट लम्बे साँप को भी निगल जाता हैं.
20. थाईलेंड में पाए जाने वाले मेंढको को संगीत सुनने की आदत होती है जब भी आप थाईलेंड में संगीत बजायेगे तो आपके पास मेंढक आ जायेगे.
नोट : अगर आपको 'जानें मेंढक से जुड़े हैरान कर देने वाले अजब-गजब रोचक तथ्य' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें.
ये भी जानें :
No comments:
Post a Comment