Breaking

खूबसूरत जीव हिरण से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

जानें खूबसूरत जीव हिरण से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य / Amazing Deer Facts in Hindi

Amazing Deer Facts in Hindi
हिरण स्तनधारी जीवो की श्रेणी में आने वाला प्राणी है और यह आमतौर पर घास के मैदानों में पाया जाता है.हिरन स्वभाव से बेहद चंचल व् दिखने में बेहद आकर्षक जीव की श्रेणी में आता है.आमतौर पर हिरन को डरपोक किस्म का जानवर कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते है खतरा महसूस होने पर या तो हिरण गोली की रफ़्तार से भाग जाता है या फिर यह जानवर डट कर दुश्मन का मुकाबला करता है.

जी हां दोस्तों आज का हमारा लेख इसी खूबसूरत जीव से संबंधित है. आज हम आपको हिरण से जुडी वे सभी रोचक और दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले शायद ही कहीं पढ़ी होगी. तो देर ना करते हुए चलिए जानते हैं

खूबसूरत जीव हिरण से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य

Amazing Deer Facts in Hindi

1. हिरण लगभग संपूर्ण विश्व में पाए जाने वाला प्राणी है और यह एक सामाजिक प्राणी है जो परिवार बनाकर रहते हैं.

2. पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी स्तनधारी जीवो में हिरण की आंखें सबसे बड़ी होती हैं और यह बेहद खूबसूरत होती है.

3. हिरण के सींग बेहद मजबूत होते हैं जिसके वार से यह शेर जैसे जीव की हड्डी को भी तोड़ सकते हैं.

4. क्या आप जानते हैं नर हिरण मादा हिरण को अपने सींघो के द्वारा आकर्षित करता है.

5. हिरण की आंखे 300 डिग्री तक देख पाने में सक्षम होती है.



6. हिरण का रंग हल्का भूरा और उसके शरीर पर सफेद रंग के धब्बे होते हैं

7. हिरण भोजन के रूप में घास, हरी पत्तियां इत्यादि खाते हैं और यह संपूर्ण रूप से शाकाहारी जीव होता है.

8. मादा हिरण बसंत ऋतु में बच्चों को जन्म देती हैं और यह एक समय में एक से दो बच्चों को जन्म दे सकती है.

9. आपको जानकर हैरानी होगी जन्म के कुछ समय बाद ही हिरण का बच्चा उठकर चलने लग जाता है.

10. क्या आप जानते हैं हिरण का बच्चा 1 साल तक अपनी मां की छाया में ही रहता है अर्थात उसकी मा ही उसकी देखभाल करती है
11. हिरण में कूदने की गजब की कला होती है और यह एक कूद में 10 फीट की दूरी तय कर सकते है.

12. हिरण की सुनने की शक्ति भी गजब की होती है और यह कम से कम आहट को भी सुन सकते हैं जो इंसानो के द्वारा सुनना असम्भव है.

13. एक स्वस्थ हिरण का जीवन काल 18 से 20 साल का होता है.

नोट : अगर आपको 'जानें खूबसूरत जीव हिरण से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य' लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर GyaniMaster Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को फॉलो करें. 

ये भी जानें : 
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जानें चालाक लोमड़ी से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य

जानें दरियाई घोड़े से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य


No comments:

Post a Comment