जानें खूबसूरत जीव बत्तख से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य / Amazing Facts About Duck in Hindi
बत्तख जिसे अंग्रेजी भाषा में Duck के नाम से जाना जाता है, जल में पाया जाने वाला एक बेहद खूबसूरत पक्षी है. आमतौर पर बत्तख विश्व के सभी देशो में पाया जाने वाला पक्षी है.
जी हां दोस्तों, आज का हमारा लेख इसी खूबसूरत पक्षी से संबंधित है. आज हम आपको बत्तख से जुड़े वे सभी रोचक व दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले शायद ही कहीं पढ़े होंगे. तो देर न करते हुए चलिए जानते हैं
जल में रहने वाले खूबसूरत जीव बत्तख से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य
1. बत्तख अपने जीवन का अधिकांश समय जल में रहकर गुजारती है. यह तालाब, झील और नदी इत्यादि में पाई जाती है.
2. बत्तख सर्वाहारी जीवों की श्रेणी में आने वाला पक्षी है. उदाहरण के तौर पर बत्तख पेड़, पौधे, फल इत्यादि के साथ-साथ छोटे कीड़े मकोड़े व् मछलियां भी खाती है.
3. विश्व में अब तक बतखों की लगभग 40 प्रजातियों को खोजा जा चुका है और इन सब प्रजातियों में सबसे लोकप्रिय White Pekin प्रजाति की बत्तख है.
4. क्या आप जानते है बतखों की तीन पलके होती है.
5. बतखों का जीवनकाल लगभग 10 वर्षों का होता है.उदाहरण के तौर पर एक स्वस्थ बत्तख 8 से 10 साल तक ही जी सकती है.
6. आपको जानकर आश्चर्य होगा बतखों में कुछ ऐसी प्रजातियां भी पाई जाती है जो अंटार्कटिका जैसे बर्फीले इलाकों में रहती हैं.
7. क्या आप जानते हैं बत्तख 1 वर्ष में 300 से अधिक अंडे दे सकती है.
8. विज्ञानिकों ने एक खोज में पाया है कि हंस और बत्तख एक ही प्रजाति के जीव हैं परंतु बत्तख हंस से शारीरिक रूप में छोटी होती है.
9. बत्तख के पंख प्रकृति ने ऐसे बनाए हैं जिससे यह पानी में रहकर भी गीले नहीं होते.
10. विश्व के कई देशों में बत्तख पालन का चलन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि बत्तख का अंडा मुर्गी के अंडे के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक व गुणकारी होता है.
नोट : अगर आपको 'खूबसूरत जीव बत्तख से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य' आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को Follow करें.
ये भी जानें :
No comments:
Post a Comment