जानें बेयर ग्रिल्स के जीवन से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य / Amazing Facts About Bear Grylls in Hindi
अगर आप डिस्कवरी चैनल पर चलने वाला शो Man Vs Wild देखते है तो आप Bear Grylls को भी जरूर जानते होगें. एक ऐसा इंसान जो डर को जीत चूका है और जिसका जूनून जंगलो में घूमना, जंगलो में जीवन जीना और जंगलो में जीने की कला को अपने शो के द्वारा पुरे विश्व से रूबरू कराना है. जी हां दोस्तों आज हम बात कर रहे है उसी महान शख्स के बारे में जिसे पूरा विश्व Bear Grylls के नाम से जानता है.
आज हम आपको इसी महान शख्स Bear Grylls के जीवन से जुड़े कुछ बेहद रोचक व् दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे है' जो आपने आज से पहले शायद ही कही पढ़े होंगे. तो देर न करते हुए चलिए जानते है
बेयर ग्रिल्स के जीवन से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य
1. बेयर ग्रिल्स का पूरा नाम Edward Michael Grylls हैं, और यह नाम Bear की बड़ी बहन के द्वारा दिया गया था.
2. बेयर ग्रिल्स का 4 साल की उम्र तक पालन पोषण आयरलैंड मे हुआ था.
3. बेयर ग्रिल्स UK में 2006 से 2011 तक चली टीवी सीरीज Man vs. Wild के कारण रातों रात एक फेमस स्टार बन गए.
4. क्या आप जानते है Man vs. Wild सीरीज का असली नाम Born Survivor: Bear Grylls था.
5. बेयर ग्रिल्स ईसाई धर्म को मानते हैं और इसके साथ ही उनका भगवान में बहुत विश्वास हैं.
6. बेयर ने ब्रिटिश स्पेशल एयर सर्विस (21 SAS) में तीन वर्ष तक सेवा की हैं.
7. बेयर ग्रिल्स को कराटे मे महारत हासिल है और ये कराटे के ब्लैक बेल्ट चैंपियन भी है .
8. 1998 में, जब वे केवल 23 साल की उम्र के थे तब उन्होंने रीढ की हड्डी 3 जगह से टूटने के बाद भी सबसे कम उम्र में माउंट एवेरेस्ट की चोटी पर चढ़ने का गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
9. बेयर ग्रिल्स अपने घर पर गिटार और पियानो बजाना पसंद करते हैं.
10. ग्रिल्स अपना मूत्र पीने और मरे हुए जानवरों का दिल खाने के आदि हो चुके हैं.
11. माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने से एक साल पहले, ऊंचाई से कूदते समय उनके पैराशूट में छेद हो गया और वो पीठ के बल गिर पड़े. जिसकी वजह से उसकी रीढ की हड्डी तीन जगह से टूट गई थी.
12. बेयर ग्रिल्स ने 2002 में London universities से Hispanic studies में डिग्री प्राप्त की हैं.
13. बेयर ग्रिल्स ऐसी बहुत-सी जगहों पर गए हैं जहाँ उनसे पहले कोई इंसान नही गया.
14. बेयर ग्रिल्स ने 7,600m की ऊंचाई पर Hot-air balllon के नीचे डिनर करने का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया हैं.
15. बेयर ग्रिल्स अपने परिवार से इतना प्यार करते है कि शूटिंग पर जाते समय अपने परिवार की फोटो जूतों में डालकर ले जाते हैं.
नोट : अगर आपको 'बेयर ग्रिल्स के जीवन से जुड़े रोचक व् दिलचस्प तथ्य' आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को Follow करें.
ये भी जानें :
No comments:
Post a Comment