Top Current Affairs February Fourth Week 2018 in Hindi
Current Affairs 22 February 2018 to 28 February 2018
1. वह मुस्लिम बहुल देश जिसमें पहली बार महिला फैशन वीक आयोजित किया जायेगा – सऊदी अरब
2. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 फरवरी 2018 को सेंचुरियन में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में जितने रन देकर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बन गए- 64 Run
3. इजराइली सहयोग से पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन 7 मार्च को इस राज्य में किया जायेगा – Mizoram
4. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए 'वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में भारत जिस स्थान पर है- 81 वें
5. भारतीय महिला फ्लाइंग ऑफिसर जिन्होंने अकेले मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा – अवनी चतुर्वेदी
6. यूपी इन्वेस्टर्स समिट में इस कम्पनी ने 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है – Reliance Jio
7. केंद्र सरकार ने हाल ही में बागोरी गंगा ग्राम परियोजना जिस राज्य में शुरू की है- Uthrakhand
8. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जितने करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय शहरी आवास कोष (एनयूएचएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है - 60000 करोड़ रुपए
9. हाल ही में जिस प्रसिद्ध तेलुगु हास्य अभिनेता का निधन हो गया- गुंडा हनुमंत राव
10. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस नदी जल विवाद के न्यायिक निपटारे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- महानदी
11. स्वदेश निर्मित हल्के यात्री विमान का नाम जिसने हाल ही में दूसरी सफल उड़ान भरी – सरस
12. अभिनेता कमल हसन द्वारा गठित राजनितिक दल का नाम है – मक्कल नीति मैय्यम
13. हाल ही में शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी बनीं - मैरिट बोयरगेन
14. जिस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में 30 दिनों के लिए राष्ट्रीय आपातकाल को बढ़ाया है- मालदीव
15. राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब जितने करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है- 4,000 करोड़ रुपए
16. इजराइल के सहयोग से जिस राज्य में पूर्वोत्तर के पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा- Mizoram
17. भारत-कनाडा के बीच 23 फरवरी 2018 को परमाणु ऊर्जा, खेल और उच्च शिक्षा समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- 6
18. हाल ही में जिस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ Mobile App सेवा शुरू की गई है- Himachal Pradesh
19. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में उत्कृष्ट संस्थानों के चयन हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) के गठन की घोषणा की है- एन गोपालस्वामी
20. ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर और जिस देश का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है- दक्षिण कोरिया
21. अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए जितने भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी- 15
22. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने 20 फरवरी 2018 को जितने करोड़ से ज़्यादा के रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है- 1850 Crore
23. भारत की पहली महिला सुपरस्टार के नाम से पहचानी जानी वाली अभिनेत्री जिनका हाल ही में निधन हो गया – Shri Devi
24. भारतीय विदेश सचिव का नाम जिन्होंने हाल ही में चीन का दौरा किया – विजय गोखले
25. जिस देश में विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा- भारत
26. जिस राज्य ने स्कूल में प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है- Kerala
27. स्वदेश निर्मित ड्रोन का नाम जिसका हाल ही में डीआरडीओ द्वारा सफल परीक्षण किया गया – रुस्तम-2
28. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दमन एवं दीव हेतु जितने करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत की है- 1000 Crore
29. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में दो दिन के 'रसोत्सव' का उद्घाटन जिस शहर में किया- Matura
30. हाल ही में शुरू हुए भारत-इंडोनेशिया सैन्य अभ्यास का नाम है- गरुड़ शक्ति
31. हाल ही में जिस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने उत्कृहष्ट सूक्ष्मत कार्बन डाईऑक्सा्इड ब्रेटन टेस्टे लूप सुविधा विकसित की है- आईआईएससी बैंगलोर
32. भारत सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ई-गवर्नेंस पर 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन स्थल – Hyderabad
33. इतने श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्रदान किये गये – 50
34. वह भारतीय महिला जिमनास्ट जिन्होंने हाल ही में जिम्नास्टिक विश्व कप में भारत की ओर से पहली बार पदक जीतकर इतिहास रचा – अरुणा रेड्डी
35. कांची मठ के जिस प्रमुख शंकराचार्य का 28 फरवरी 2018 को तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया- जयेंद्र सरस्वती
36. कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ईपीएफओ) ने जितने लाख से अधिक की पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है- 10 लाख
37. वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में इतनी 'हाई रिस्क' कंपनियों की सूची जारी की – 9500
38. सीबीएसई द्वारा हाल ही में जारी नियमों के अनुसार ओवरऑल इतना प्रतिशत अंक लाने पर 10वीं में उत्तीर्ण माना जायेगा – 33%
39. वह टीम जिसने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जीती है – karnataka
40. नीरव मोदी की कम्पनी का नाम जिसे दिवालिया घोषित किये जाने के लिए अर्जी दाखिल की गई – फायरस्टार डायमंड
41. वह देश जहां पहली बार महिला को उप-मंत्री नियुक्त किया गया – सऊदी अरब
42. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 28 फरवरी
43. हाल ही में जिस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक प्रस्ताव को वीटो किया है जिसमें ईरान की कड़ी आलोचना की गयी थी- Russia
44. वह एशियाई देश जो हाल ही में वित्तीय एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है- China
नोट : अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर Gyani Master टीम का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है. आप हमसे जुड़ने के लिए Free Email Subscribe और हमारे Facebook Page को Follow करें.
ये भी जाने :
No comments:
Post a Comment