Top Current Affairs February First Week 2018 in Hindi
Current Affairs 1 February 2018 to 7 February 2018
• वित्त वर्ष 2018-19 के बजट के अनुसार मछली पालन और पशुपालन व्यवसाय में जितने करोड़ रुपये देकर ग्रामीण क्षेत्रो में जनता की आय बढ़ाने की कोशिश की जाएगी- 10000 करोड़
• वित्त वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए जितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया-5750 करोड़
• बजट 2018 के अनुसार भारत में इस स्थान पर रेलवे यूनिवर्सिटी बनाए जाने की घोषणा की गयी है – वड़ोदरा
• केंद्र सरकार ने किसी भी इकाई द्वारा जितने लाख रुपये से अधिक का लेनदेन करने पर स्थायी खाता संख्या (पैन) का उल्लेख अनिवार्य बनाया- 2.5 लाख रुपये
• राष्ट्रीय बांस मिशन आरंभ किये जाने हेतु आवंटित की गयी राशि हैं - 1290 करोड़ रुपये
• बजट की घोषणाओं के अनुसार इस प्रकार की कम्पनियों को ग्रीन्स मिशन के तहत 100% टैक्स से छूट दी गयी है - खेती से जुड़ी कम्पनियां
• वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगले 5 साल में जितने लाख करोड़ रुपये की राशि के लिए एक राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा - 1 लाख करोड़ रुपये
• प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के तहत जितने साल में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी और आईआईआईटी के कुल 3000 छात्रों को फेलोशिप दी जाएगी - तीन साल
• वित्त मंत्री द्वारा 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का नाम - राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना
• बजट 2018 के अनुसार देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए आवंटित की गयी धनराशि - 600 करोड़
• वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 के भाषण में देश में इतने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की - 24
• वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में सभी 11,000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जितने करोड़ रुपये खर्चे का अनुमान है - 3,000 करोड़ रुपये
• हाल ही में केंद्र सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने हेतु जिस फसल का न्यूनतम निर्यात मूल्य को समाप्त कर दिया है - प्याज
• अंडर 19 विश्व कप 2018 में भारत ने जिस देश को फाइनल में 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया - ऑस्ट्रेलिया
• उपराष्ट्रपति ने जिस शहर में पहले अंतर्राष्ट्रीय कला मेले का उद्घाटन किया है - नई दिल्ली
• अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की वर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक रिपोर्ट द्वारा भारत में 2018 में इतने लोगों के बेरोजगार होने की घोषणा की गयी है - 18.6 मिलियन
• वह राज्य जिसने हाल ही में दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने के लिए सामूहिक विवाह योजना आरम्भ की - उत्तर प्रदेश
• जिस राज्य की विधानसभा ने वर्ष 2018-19 के लिए लगभग 95,666.97 करोड़ रुपये का बजट पास किया है - जम्मू कश्मीर
• जिस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने फरवरी 2018 के पहले सप्ताह सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में माइक्रोसेटेलाइट स्थापित किया है - जापान
• हाल ही में कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने जहाज विकास हेतु जिस देश की कंपनी के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताोक्षर किया - रूस
• बजट 2018 -19 में घोषित वह योजना जिसके तहत देश के 3 करोड़ सिंचाई पंप सौर उर्जा से लैस किये जायेंगे - कुसुम योजना
• वह देश जहां के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने राजनितिक संकट के चलते समय पूर्व चुनाव कराने का संकेत दिया है - मालदीव
• हाल ही में पीवी सिंधू को इस अमेरिकी खिलाड़ी ने हराकर इंडिया ओपन ख़िताब जीता - बेईवान झेंग
• वह उद्योग क्षेत्र जिसके श्रमिकों के लिए हरियाणा सरकार ने संत गुरु रविदास सहायता योजना आरंभ की - हस्तशिल्प
• जिस देश के राष्ट्रपति निकोस एनास्टेसियड्स ने 04 फरवरी 2018 को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता है - साइप्रस
• जिस देश ने दक्षिण सूडान को हथियार देने पर रोक लगाई है - अमेरिका
• जिस देश की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता बिल पारित किया - कनाडा
• वह राज्य जहां हाल ही में मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना शुरू की गई है - ओड़िसा
• हाल ही में केंद्र में कैबिनेट सचिवालय में उपसचिव के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है - टीना सोनी
• अमेरिकी एयरफ़ोर्स प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में जोधपुर में तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया - डेविड एल गोल्डफिन
• वह राज्य जहां हाल ही में “एक विशेष औधोगिकी विकास योजना” शुरू की गई है - जम्मू एवं कश्मीर
• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी दी - गोवा
• हाल ही में आईसीसी की घोषित विश्व एकादश में भारत की अंडर 19 विश्व चैंपियन टीम के जितने खिलाड़ी शामिल हैं - 5
• हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान अंबाती रायडू को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जितने मैचों के लिए निलंबित कर दिया है - दो
• डीआरडीओ द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित की गयी 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली स्वदेशी मिसाइल है = अग्नि-I (ए)
• वह देश जहां के राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जाकर देश में आपातकाल की घोषणा की - मालदीव
नोट : अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें. आपका किया गया एक शेयर Gyani Master Team का हौसला बढ़ाने में अहम योगदान देता है.
GyaniMaster.Com की Latest Updates ईमेल के द्वारा पाने के लिए Free Email Subscribe करें.
ये भी जानें :
No comments:
Post a Comment