Top Current Affairs January Third Week 2018 in Hindi
टॉप करंट अफेयर्स
GyaniMaster.Com |
Top Current Affairs 15-01-2018 to 21-01-2018
• जिस शहर में स्थित तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया है- दिल्ली
• हाल ही में भारत और जिस देश ने अवैध प्रवासियों की वापसी और आपराधिक रिकॉर्ड साझा करने हेतु एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं- ब्रिटेन
• टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम है- ऋषभ पंत
• भारत और इज़राइल के मध्य आतंकवाद के खिलाफ साझा तंत्र बनाने को लेकर हुई बैठक में इस मिसाइल के सौदे पर चर्चा की गई – बराक
• पंजाब सरकार के ऊर्जा एवं सिंचाई विभाग मंत्री जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया – राणा गुरजीत सिंह
• सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हाल ही में इतने जजों की संवैधानिक पीठ का गठन किया – पांच
• हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा प्रस्तावित इस योजना को उपराज्यपाल ने मंजूरी प्रदान की – डोर स्टेप डिलीवरी योजना
• भारत और इज़राइल के बीच फिल्मल-सह-उत्पाजदन पर हुए समझौते पर इज़राइल की ओर से इनके हस्ताक्षर किये गये - डेनियल कारमॉन (भारत में इजराइल के राजदूत)
• भारत का वह पड़ोसी देश जिसमें महिलाओं को शराब खरीदने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव पर राष्ट्रपति द्वारा रोक लगाई गयी – श्रीलंका
• जिस राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हेतु अपने प्रत्येक गांव की अलग-अलग रंगों में स्टार रेटिंग करेगी- हरियाणा सरकार
• केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने 'दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम 2016' के तहत तेज़ाब हमला पीड़ितों को सरकारी नौकरियों में जितने प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं-1%
• सेना दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-15 जनवरी
• केंद्र सरकार ने हाल ही में काले धन के खिलाफ अभियान के तहत नियमों के पालन में ढिलाई बरतने वाली जितने लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने का फैसला किया है- 1.20 लाख
• बांग्लादेश और जिस देश ने दो साल के भीतर रोहिंग्या मुसलमानों की स्वदेश वापसी के लिए सहमत हो गए हैं- म्यांमार
• अडाणी समूह पश्चिम बंगाल में जितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की- 750 करोड़
• भारत का वह सेटेलाईट जिसने हाल ही में इसरो को इंदौर के होलकर स्टेडियम की तस्वीरें भेजीं – कार्टोसैट-2
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान के इस जिले में तेल रिफाइनरी का उद्घाटन किया – बाड़मेर
• वह राज्य जिसमें लोगों को पेड़ों के साथ भाई-बहन का रिश्ता बनाने की मंजूरी प्रदान की गयी – सिक्किम
• हाल ही में आरंभ हुए भारत के पहले स्पोर्ट्स रेडियो चैनल का नाम है – स्पोर्ट्स फ़्लैशेज़
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा रोड शो किया गया – गुजरात
• प्रधानमंत्री की वेबसाइट “पीएमइंडिया” इतनी भाषाओँ में उपलब्ध है – तेरह
• बांग्लांदेश, भारत और जिस देश ने यात्री वाहनों की आवाजाही हेतु परिचालनगत प्रक्रियाओं पर सहमति जताई है- नेपाल
• भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया के सोंबोर में चल रहे सातवें नेशंस कप टूर्नामेंट में जितने स्वर्ण पदक जीते हैं- 11
• जिस देश ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा (100 मीटर) 'एयर प्यूरीफायर' बनाने का दावा किया है- चीन
• वह राज्य जिसने अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी में 1% आरक्षण देने का निर्णय लिया – महाराष्ट्र
• वह देश जिसने हाल ही में अकेलापन दूर करने के लिए एक मंत्रालय का गठन किया गया – ब्रिटेन
• भारतीय मूल के पहले सिख व्यक्ति जिन्हें न्यू जर्सी का अटॉर्नी जनरल बनने का अवसर प्राप्त हुआ – गुरबीर सिंह ग्रेवाल
• वह खिलाड़ी जिन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया – विराट कोहली
• वह खिलाड़ी जिसे हाल ही में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया – स्टीव स्मिथ
• उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया इन खेलों के लिए एक झंडे के तले मार्च के लिए सहमत हो गये हैं – शीतकालीन ओलंपिक
• सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार यह फिल्म सभी राज्यों में 25 जनवरी को रिलीज होगी – पद्मावत
• पांच हज़ार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली इस स्वदेशी मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण हुआ – पृथ्वी
• वह राज्य जिसने हाल में स्वयं को खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त राज्य घोषित किया – अरुणाचल प्रदेश
• इन्हें हाल ही में अरब प्लेयर ऑफ़ ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया – मोहम्मद सालेह
• वह स्थान जहां विश्व की सबसे लम्बी (347 किलोमीटर) जलमग्न सुरंग की खोज की गयी – मेक्सिको
• हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथियों के अनुसार त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होंगे – 18 फरवरी 2018
• एक फ्रेंच कम्पनी द्वारा हाइड्रोजन से चलने वाली साइकिल बनाई गयी जिसका नाम है – एल्फा
• दक्षिण कोरिया और जिस देश ने शीतकालीन ओलंपिक में संयुक्त ध्वज के साथ मिलकर मार्च करने पर सहमत हुआ है- उत्तर कोरिया
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने विकास घाटे का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञ समूह का गठन किया है- जम्मू-कश्मीर
• जिस देश की सरकार ने आयोजित की गयी मंत्रिमंडल की बैठक में अपने 7 प्रांतों की अस्थायी राजधानियों और प्रमुख प्रशासकों के नाम तय किए- नेपाल
• चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा से जितने विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है-20
• हाल ही में आईसीसी ने धीमी गति से ओवर फेंकने पर जिस देश के कप्तान और टीम पर जुर्माना लगाया- दक्षिण अफ्रीका
• जिस देश ने खाद्द सहायता हेतु फिलिस्तीन को दी जाने वाली 45 मिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी है- अमेरिका
• वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस पर इन्हें प्रतिष्ठित भारत पुरस्कार प्रदान किया जायेगा – कुमारी नाजिया
• इन्हें वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर मरणोपरांत गीता चोपड़ा अवार्ड दिया जायेगा - नेत्रावती एम चव्हाण
• भारत द्वारा हाल ही में परीक्षण की गयी अग्नि-5 मिसाइल की मारक क्षमता है – 5,000 किलोमीटर
अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो शेयर जरूर करे. आपका एक शेयर हमें आगे बढ़ने मे अहम् योगदान देता है.
ज्ञानीमास्टर.कॉम
GyaniMaster.Com
No comments:
Post a Comment