Top Current Affairs December Third Week 2017 in Hindi
टॉप करंट अफेयर्स
GyaniMaster.Com |
Current Affairs 15 December 2017 to 21 December 2017
• मालदीव और जिस देश के बीच हाल ही में मुक्त व्यापार समझौता हुआ- चीन
• दिल्ली सरकार द्वारा जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली वालों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव किया गया हैं- 50%
• वह देश जो बारूदी सुरंग प्रतिबंध संधि से जुड़ने वाला 163वां देश बना- श्रीलंका
• केंद्र सरकार हाल ही में दागी सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे हेतु जितने स्पेशल कोर्ट का गठन करेगी- 12
• एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ युवा बॉक्सर के रूप में जिसे चुना गया है- सचिन सिवाच
• नीरज वोरा का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से जुड़े थे- अभिनय एवं निर्देशन
• फेडरल रिजर्व ने 13 दिसंबर 2017 को लिए गए फैसले में ब्याज दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है- 0.25%
• महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में पिछड़े वर्गों के लिए नॉन-क्रीमीलेयर की सीमा को बढ़ाकर जितने लाख किया है- 8 लाख
• एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान सात प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 6.7 प्रतिशत
• भारत और जिस देश ने 14 दिसम्बर 2017 को जल संसाधन, सड़क और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौतों पर हस्तानक्षर किये- मोरक्को
• जिस देश ने राष्ट्रीय एफएम चैनलों का प्रसारण बंद करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- नॉर्वे
• दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जोहानसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत ने जितने स्वर्ण पदक जीते- 10
• ई-वे बिल व्यवस्था के तहत जितने रुपये से अधिक मूल्य का सामान एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने से पहले उसका ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा- 50,000
• उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जिस शहर में पांच दिवसीय विश्व तेलुगु सम्मेलन का उद्घाटन किया- हैदराबाद
• हाल ही में भारत की जिस फिल्म को ऑस्कर के फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी से बाहर हुई है- न्यूटन
• केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने पूर्वी भारत के पहले सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन जिस शहर में किया- भुवनेश्वर
• विजय दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 16 दिसंबर
• केंद्र सरकार ने सामुद्रिक विज्ञान हेतु अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने पर जिस संस्थान के साथ समझौते को मंज़ूरी दी- यूनेस्को
• फीफा ने हाल ही में जिस देश के फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नेरो को नियमों के उल्लंघन के चलते 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है- ब्राजील
• भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में जारी कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 दिसम्बर 2017 को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की नौकरियों में महिलाओं को जितने प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की- 50
• हाल ही में जिस संस्था ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस निरस्त किया है- यूआईडीएआई
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में जिस देश को 'पोलियो मुक्त देश' के रूप में प्रमाणित किया है- गैबॉन
• फ्रांस में वुली मैमथ के जितने हज़ार साल पुराने कंकाल की नीलामी करीब 4.15 करोड़ रुपए में हुई है-15 हज़ार साल
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसम्बर 2017 को ओखी चक्रवात से प्रभावित राज्यों के लिए जितने करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की- 325 करोड़ रुपए
• जिस राज्य सरकार ने राज्यपाल की मंज़ूरी के बाद अधिसूचना जारी कर बताया है कि अब राज्य में 24x7 दुकानें खुली रह सकती हैं- महाराष्ट्र सरकार
• जिस देश की संसद ने 2040 तक देश के भीतर और विदेशी क्षेत्रों में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पास कर दिया है- फ्रांस
• नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में जितने परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखी गईं- 32
• केंद्र सरकार ने जिस न्यायमूर्ति को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी ) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है- न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
• म्यांमार ने अपने यहां रोहिन्न स्टेट के विकास के लिए हाल ही में जिस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया- भारत
• अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस स्थान पर बरकरार हैं- दूसरे
• एनजीटी ने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में गंगा नदी के तट के जितने मीटर के दायरे मे निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगायी है- 50
• जिस देश की सरकार ने 23 विश्वविद्यालयों के लिए पायलट छात्र वीजा योजना विस्तारित की है- ब्रिटेन
• जिस देश ने भारत को एक बढ़ती हुई वैश्विक शक्ति बताते हुए हाल ही में अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है- अमेरिका
• हाल ही में जिस अभिनेता को पंजाब रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है- सोनू सूद
ज्ञानीमास्टर.कॉम
No comments:
Post a Comment