Mobile के Slow WiFi को Fast कैसे करे Tips
आज का हमारा आर्टिकल mobile के slow WiFi को fast कैसे करे टॉपिक पर है. अगर आप WiFi के द्वारा इंटरनेट use करते है तो आपने देखा होगा अक्सर हमें wifi के slow होने की problem को फेस करना पड़ता है. कई बार ये wifi network स्लो होने की वजह से भी होता है पर ऐसा जरुरी नहीं की wifi network slow की ही प्रॉब्लम हो. कई बार मोबाइल फोन की setting की वजह से भी wifi slow हो जाता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ setting के बारे मे बताये गे. जिन्हे ठीक कर आप slow wifi को fast कर सकते है.
WiFi को Fast कैसे करे ?
Ø frequency band की setting को Auto mode पर रखे.
Frequency band wifi को slow या fast करने मे important role play करता है. Old Fone wifi के लिए 2.5 ghz band को सपोर्ट करता है जबकि New Smart Fone 5 ghz frequency band पर काम करते है. ऐसे मे करना ये है की आप frequency band को auto mode पर कर दे. अगर पहले से auto mode पर है तो और भी अच्छा है ताकि फोन कूद ही spectrum band के according sift हो जायेगा.
- Frequency band को auto mode पर करने के लिए Setting मे जाएं और WiFi को ओपन करे. यहाँ right side ऊपर three dot दिखाई देगी, जो wifi menu है इस पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपको एडवांस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और अब आपको wifi Frequency को auto पर set करना है और इस तरह आप का frequency band Auto mode पर हो जायेगा. जिसके बाद आप का wifi fast response करना शुरू कर देगा.
Ø Avoid Poor Connection की Setting चेक करे
Avoid Poor Connection Setting बहुत kam Smartfone मे होती है. अगर आपके smartfone मे Avoid Poor Connection Setting है तो आप इस Setting का use कर wifi को fast कर सकते है. Avoid Poor Connection setting को enable कर आप poor connection wifi को connect होने से रोक कर उन्ही wifi connection पर connect होंगे जिनका connection अच्छा होगा.
Ø
Firmware
update
अगर आपका wifi slow है तो उसका कारण firmware update का न होना भी हो सकता है. ऐसे मे आप चेक करे की कोई अपडेट तो नहीं आया है या कोई update पेंडिंग तो नहीं है. यदि फोन मे कोई नई update आई है या कोई पेंडिंग मे है तो उसको तुरंत update करे. ऐसा कर आप अपने फोन की wifi speed increase कर सकते है.
Ø Fone Cover को Check करे
आपने देखा होगा बहुत से लोग अपने फोन को Stylish बनाने के लिए फोन का कवर etc मेटल का use करते है like Gold Polish Metal Cover और Silver Polish Metal cover Etc. अगर आप ऐसा कोई कवर use करते है तो आप के SmartFone मे wifi slow problem हो सकती है. Metal cover use करने से wifi की निकलने वाली wave metal से distract होने के chance काफी बढ़ जाते है जिसे हमारा wifi connection fast range नहीं दे पाता. इसके लिए आप अपने फोन के metal cover को remove कर एक बार जरूर wifi speed चेक करे.
Ø
Wifi
Booster App का use करे
आप अपने android fone की wifi speed increase करने के लिए WiFi Booster app का भी use कर सकते है. ऐसी लगभग सभी app मे एक graph दिखाया जाता है जिसमे आपको graph के according wifi range का पता लग जाता है की कहा पर wifi range strong है और कहा पर poor फिर इस के according आप wifi का use कर सकते है.
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteGood information sir .
ReplyDeletebich bich me wifi speed kam hoti hai sir
ReplyDeleteComputer cache file delete Kate .. unwanted apps or software stop Kate .. automatic software update process stop Kare ..
Deletewww.thejhasn.com
ReplyDelete